हरियावां: विद्युत उपकेंद्र की 33 केवीए की लाइन क्षतिग्रस्त होने से दो उपकेंद्रों से जुड़े करीब 500 गांवों की 12 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। विद्युत उपकेंद्र राभा व हरियावां से जुड़े गांवों के लोगों को पूरी रात जागकर बितानी पड़ी। हरियावां विद्युत उपकेंद्र और राभा को मन्नापुरवा-220 केवीए से आपूर्ति प्राप्त होती है। दोनों उपकेंद्र से लगभग 500 गांवों को बिजली दी जाती है। हरियावां उपकेंद्र में करीब 22 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। बुधवार को हरदोई-पिहानी मार्ग पर रारा गांव के पास रात 11 बजे ट्रक ने विद्युत पोल में टक्कर मार दी। इससे तार टूट गया। इससे हरियावां के साथ ही राभाग उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। कर्मचारी रात में पहुंचे पर, संसाधन व कर्मचारियों की कमी के कारण लाइन बनाई नहीं जा सकी। गुरुवार सुबह 11 बजे हरियावां उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति चालू हो सकी। इसके बाद राभा का भी उपकेंद्र चालू किया गया। जेई मनोज यादव ने बताया कि रात में ट्रक की टक्कर से पेड़ 33 केवीए लाइन पर गिर गया था। इससे बिजली आपूर्ति बंद रही थी।
सवांददाता: कपिल श्रीवास्तव