हार्दिक पांड्या, एमएस धोनी के जूनियर वर्जन हैं

हार्दिक पांड्या उन कुछ चुनिंदा कप्तानों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान अपने पहले ही डेब्यू सीजन में ही किसी टीम को खिताब जिताया है। हार्दिक ने हाल में आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (GT) की कप्तानी करते हुए उसे चैंपियन बनाया है। सीजन से पहले कोई भी गुजरात को खिताब का दावेदार नहीं मान रहा था, लेकिन अब हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत हार्दिक की तुलना अब पूर्व भारतीय कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से होने लगी है। सीएसके के पूर्व खिलाड़ी और अब गुजरात टाइटंस की चैंपियन टीम का हिस्सा रहे स्पिनर आर साई किशोर ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी की तुलना एमएस धोनी से की है। साई किशोर आईपीएल 2022 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे। दोनों कप्तानों में काफी समानताएं हैं। उन्होंने कहा, ‘धोनी की तरह ही हार्दिक में भी अपने खिलाड़ियों से बेस्ट निकालने की क्षमता है। दोनों ने टीम को अपने सामने रखा और यही आप अपने लीडर से उम्मीद करते हैं। मैं हार्दिक को धोनी का जूनियर वर्जन मानता हूं।’साई किशोर जब CSK में थे तो उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन आईपीएल 2022 में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ डेब्यू करते हुए दो ओवरों में सिर्फ सात रन देकर दो विकेट झटके। उन्होंने फाइनल में भी एक विकेट लिया और दो कैच भी पकड़े। उन्होंने अपने प्रदर्शन के बारे में कहा, ‘यह एक अच्छा सीजन था लेकिन मुझे लगता है कि मैं बेहतर कर सकता हूं। मैं आने वाले महीनों में अपने खेल में सुधार जारी रखना चाहता हूं। मुझे धोनी से बहुत कुछ सीखने के लिए मिला। नेट पर धोनी को गेंदबाजी करना और उनसे खेल के बारे में बात करना मेरे लिए बहुत अच्छा रहा।’