मुंबई की लगातार दूसरी हार के बाद हार्दिक पंड्या हुए हताश, प्‍लेयर्स के सिर फोड़ा ठीकरा ?

इंडियन प्रीमियर लीग का 9वां मैच शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में एमआई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। जीटी ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांग दिए। इसके जवाब में मुंबई की टीम महज 160 रन पर सिमट गई। मुंबई के स्‍टार बल्‍लेबाज रोहित शर्मा इस मैच में भी सिर्फ 8 रन तो रिकेल्‍टन 6 रन बना सके। वहीं, सूर्या ने 48 तो तिलक वर्मा ने 39 रन बनाए। मैच हारने के बाद कप्‍तान हार्दिक पंड्या अपने बल्‍लेबाजों से खासे खफा नजर आए। उन्‍होंने कहा कि हम सभी को जिम्मेदारी लेने की जरूरत है, यह अभी शुरुआती चरण है। बल्लेबाजों को पार्टी में आना होगा।

‘हमें 20-25 रन का नुकसान हुआ’

कप्तान हार्दिक पंड्या ने एमआई की लगातार दूसरी हार के बाद कहा कि मुझे लगता है कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हम दोनों जगहों पर 15-20 रन कम रह गए। हम फील्डिंग में पेशेवर नहीं थे, हमने बुनियादी गलतियां कीं और इसकी वजह से हमें 20-25 रन का नुकसान हुआ और एक टी20 गेम में यह काफी है। वहीं, उन्होंने गुजरात के सलामी बल्‍लेबाजों का शानदार बताते हुए कहा कि वे काफी असाधारण थे, उन्होंने ज्यादा जोखिम नहीं लिया। उन्होंने सही काम किया, वे बिना जोखिम भरे शॉट खेले और रन बनाने में सक्षम थे। हम तब से ही कैच-अप कर रहे थे।

Leave a Comment