हिना खान और उनका परिवार इन दिनों किस हालात से गुजर रहा है. ये उनके फैंस अच्छे से जानते हैं. कैंसर की थर्ड स्टेज से गुजर रहीं हिना खान इन दिनों छोटी-छोटी चीजों में खुशियां ढूंढ रही हैं और फैंस के साथ उन्हें साझा कर रही हैं. हाल ही में हिना ने फैंस के बताया कि उनके खोए बाल अब वापस आ रहे हैं. कीमोथेरेपी के बीच ये चमत्कार कैसे हुआ? इसका खुलासा भी उन्होंने किया है.
36 साल की एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर बताया ये कैसे हुआ. उन्होंने एक रील वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने बाल दिखा रही हैं. जो एक टोपी से जुड़े हुए हैं. इस वीडियो में हिना को टोपी पहने हुए कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. हिना ने वीडियो के कैप्शन में बताया है कि ये उन्हीं के बाल हैं, जो पिछले दिनों उन्होंने कटवाए थे.
सभी बहादुर महिलाओं को एक विशेष संदेश
वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने एक लंबा नोट लिखा है. उन्होंने लिखा, ‘जिस पल मुझे पता चला कि मेरे बाल झड़ जाएंगे, तो मैंने उसी समय अपने हिसाब से उन्हें कटवाने का फैसला किया जब वे स्वस्थ और लंबे थे. मैंने अपने खुद के बालों का एक विग बनाने का फैसला किया, जो मुझे इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान आराम देगा. मुझे कहना चाहिए कि यह एक सशक्त निर्णय था और मुझे इस पर बहुत गर्व है. मैं अपनी सभी बहादुर महिलाओं को एक विशेष संदेश भेजना चाहती हूं जो इसी तरह के संघर्षों से गुजर रही हैं.. अगर आप मेरे फैसले से सहमत हैं, तो मेरा सुझाव है कि आप भी ऐसा ही करें.. इससे कम से कम एक चीज बहुत आसान हो जाएगी कि आप इससे बेहतर महसूस करेंगी.
‘मुझे पता था कि मुझे इससे गुजरना होगा’
हिना ने आगे लिखा, ‘इसे पहनने पर ऐसा लगता है, जैसे मैं अपने खोए हुए बालों से फिर से जुड़ गई हूं. यह अच्छा और आरामदायक लगता है. यह बस एक चरण है. मुझे पता था कि मुझे इससे गुजरना होगा और मैंने पहले से ही अपने लिए इसे सामान्य बनाने का फैसला किया. अब जब मैं इसका उपयोग कर रही हूं, तो मुझे लगा कि यह आप सभी के साथ साझा करने के लिए एक अच्छी कहानी होगी, क्योंकि आप लोग एक सपने की तरह हैं.. जहां भी मैं जाती हूं, जब भी मैं बाहर निकलती हूं, आपकी प्रतिक्रिया दिल को छू लेने वाली और उत्साहजनक होती है.’
तहे दिल से शुक्रिया, लेकिन फिर भी
अपने पोस्ट के आखिर में उन्होंने लिखा, ‘जब कोई अजनबी मेरे जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है तो मेरी आंखें चिंता से भर जाती हैं. यह देखना बहुत ही अभिभूत करने वाला होता है.. आप लोगों द्वारा भेजी गई सकारात्मकता से मैं अभिभूत हूं. तहे दिल से आपका धन्यवाद. मुझे पता है कि पूरी दुनिया मेरे लिए प्रार्थना कर रही है, लेकिन फिर भी दुआ करें.