गाजा में तुरंत युद्धविराम चाहता है हमास, बस कुछ इस मुद्दे पर अटक जाती है बात

बीते 11 महीने से चल रहे इस्राइस हमास युद्ध में अब युद्धविराम की कोशिशें चल रही हैं। अभी तक अपनी शर्तों पर अड़ा हमास भी अब गाजा में तुरंत युद्धविराम चाहता है। हमास ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि वह इस्राइल के साथ गाजा में तुरंत युद्धविराम के लिए तैयार हैं। हमास ने कहा कि वह अमेरिका के पूर्व के प्रस्ताव पर युद्धविराम के लिए तैयार हैं, लेकिन अब कोई नई शर्त नहीं होनी चाहिए।

मिस्र की सीमा से लगे गाजा पट्टी के दक्षिणी किनारे पर स्थित फिलाडेल्फिया कॉरिडोर एक बफर जोन है, जिस पर समझौते की बात चल रही है। 14 किलोमीटर लंबे इस बफर जोन पर साल 2005 में हुए एक समझौते के तहत यहां सीमा रक्षकों को तैनात करने का अधिकार मिला था। यह कॉरिडोर मिस्र और गाजा के बीच माल, लोगों और हथियारों की आवाजाही को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाता है। इसके चलते यह इजराइल और हमास दोनों के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं और दोनों यहां अपना-अपना कंट्रोल चाहते हैं। यह कॉरिडोर इजराइल की दक्षिणी सीमा की सुरक्षा के लिए भी अहम है। कॉरिडोर को नियंत्रित या निगरानी करके, इजराइल गाजा में हथियारों और अन्य खतरों की घुसपैठ को सीमित कर सकता है। यही वजह है कि इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस इलाके से पीछे हटने से साफ इनकार कर दिया है। नेतन्याहू ने कहा कि किसी को तो वहां होना ही चाहिए। युद्ध के बाद गाजा पर जो भी शासन करे वो पक्ष हमें इस बात की गारंटी दे कि इस गलियारे का उपयोग हमास के लिए हथियारों और रसद की तस्करी के मार्ग के रूप में नहीं किया जाएगा।

हमास के लिए फिलाडेल्फिया कॉरिडोर एक महत्वपूर्ण सप्लाई लाइन है। इसके नीचे की सुरंगों का उपयोग हथियार, ईंधन, भोजन और अन्य आवश्यक सप्लाई के लिए किया जाता है. यह हमास को इजराइली नाकाबंदी को बायपास करने में मदद करता है। सैन्य सप्लाई से परे कॉरिडोर के नीचे की सुरंगें गाजा के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक धमनी के रूप में काम करती हैं, जिससे उन वस्तुओं की तस्करी की अनुमति मिलती है जो या तो बैन हैं या जिन पर भारी टैक्स लगाया जाता है। यही कारण है कि गाजा में युद्धविराम फिलाडेल्फिया कॉरिडोर के मुद्दे पर अटका हुआ है और फिलहाल दोनों में से कोई भी पक्ष इस इलाके से अपना नियंत्रण छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।

Leave a Comment