होटल में कर लिया था हेयर ड्रायर का इस्तेमाल, बिल में जुड़ गए एक लाख रुपये

होटलों में लग्जरी सुविधाओं या एग्जॉटिक फूड के लिए मोटी रकम का बिल तो आपने देखा ही होगा. कई बार होटल से सामान ले जाने के चक्कर में या कोई नुकसान कर देने पर जुर्माना भी चुकाना पड़ जाता है. ऐसे ही अब ऑस्ट्रेलिया में हेयर ड्रायर इस्तेमाल करने के लिए एक महिला को मोटा बिल चुकाना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के इस होटल में महिला से जुर्माने के तौर पर एक लाख रुपये की राशि वसूली गई है. यह महिला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में एक कॉन्सर्ट करने गई थी. नोवोटेल पर्थ लैंगली नाम के एक होटल में महिला ने एक कमरा लिया था. तैयार होते समय इस महिला ने जैसे ही अपना हेयर ड्रायर ऑन किया, होटल का फायर अलार्म बजने लगा. फायर अलार्म बजते ही होटल स्टाफ और फायर फाइटर्स की टीम उनके कमरे में पहुंच गई. हालांकि, कोई आग न लगी होने के काम ये टीमें तुरंत ही वापस भी लौट गईं. अगले दिन चेकआउट करने के बाद महिला ने अपना अकाउंट देखा तो उनके खाते से एक लाख 10 हजार रुपये कट गए थे. जब उन्होंने होटल स्टाफ से इसके बारे में पूछा तो बताया गया कि हेयर ड्रायर इस्तेमाल करने पर जो फायर अलार्म बजा था उसी के जुर्माने के तौर पर यह राशि काटी गई थी.