झमाझम बारिश से राजस्थान में हुई कुछ इलाकों में ओलावृष्टि

राजस्थान में मौसम मिजाज का बदलने लगा है। कुछ जिलों में आज हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मंगलवार को राजधानी जयपुर और इससे आस-पास के जिलो में हल्की बूंदाबांदी हुई। भरतपुर, सीकर, नागौर सहित जयपुर ग्रामीण में बारिश हुई। वहीं सीकर और नागौर के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि हुई। अचानक बदले मौसम से आगामी दिनों में सर्दी बढ़ेगी। अगले 2-3 दिनों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार सीकर जिले के श्रीमाधोपुर और खाटूश्यामजी में ओलावृष्टि हुई। कस्बे के बाहरी इलाकों में तेज अंधड़ के साथ ओलावृष्टि हुई। जबकि श्रीगंगानगर जिले में बिजली गिरी। कई घंटे तक बिजली आपूर्ति हुई। तामपान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ के असर के कारण तामपान में गिरावट आई है। शेखावाटी अंचल के चूरू, झुंझनूं और सीकर में दिनभर कोहरा छाया रहा। सुबह 8 बजे कोहरे के कारण दृश्यता 25 मीटर तक ही रही। वाहन चालकों को गाड़ियों की लाइट जलानी पड़ी। इसके बाद भी दिखने में परेशानी हो रही थी। नम हवाओं के कारण ठिठुरन का अहसास हुआ। जबकि प्रदेश के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में ही अलसुबह ही मौसम बदल गया।
जयपुर सहित कई जिलों के मौसम का मिजाज बदला हुआ है। काले बादल छाने से मौसम अचानक सुहाना हुआ है। आगामी कुछ घंटों में राजधानी सहित कई जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर समेत आधा दर्जन से अधिक जिलों में बारिश की संभावना जताई। बारिश को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है। प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिलों में बारिश की संभावना है। जयपुर, अलवर, टोंक, बीकानेर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर जिले में बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से 7 से 11 नवंबर तकर प्रदेश में बारिश होने की संभावना बनी रहे। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ने लगी है। सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ गई है। मंगलवार को राजधानी जयपुर और इसके आस-पास के इलाकों में धूलभरी आंधी चलने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।