जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान की टेस्ट टीम के हेड कोच से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सौंप दिया. गिलेस्पी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मनमानी के चलते टीम का साथ छोड़ने का फैसला किया. वो भी तब जब उन्हें एक घंटे बाद साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरना था. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. पीसीबी ने गिलेस्पी के पद छोड़ने की पुष्टि कर दी है. गिलेस्पी की जगह आनन फानन में पीसीबी ने अपने पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए अंतरिम कोच नियुक्त किया है. जावेद इस समय पाकिस्तान की वनडे टीम के साथ बतौर अंतरिम कोच जुड़े हुए हैं.
पिछले 4 साल में पीसीबी ने 6 कोच बदल दिए हैं. जेसन गिलेस्पी को इसी साल अप्रैल में पाकिस्तान ने टेस्ट टीम का मुख्य कोच बनाया था. पीसीबी ने उस वक्त कहा था कि गिलेस्पी अगले दो साल तक पाकिस्तान टेस्ट टीम के कोच रहेंगे. लेकिन आठ महीने के अंदर ही इस ऑस्ट्रेलियाई पूर्व पेसर ने अपना इस्तीफा पीसीबी को दे दिया.गिलेस्पी का इस्तीफा उस समय हुआ है जबक पाकिस्तान की टेस्ट टीम को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए दुबई के रास्ते रवाना होना था.
पीसीबी टिम नील्सन का अनुबंध नहीं बढ़ाया
जेसन गिलेस्पी ने इसलिए इस्तीफा दिया है क्योंकि पीसीबी ने असिस्टेंट कोच टिम नील्सन को निकालने का फैसला किया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टिम नील्सन को इसी साल पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया था. नील्सन का अनुबंध ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद खत्म हो गया था, जिसे पीसीबी ने नहीं बढ़ाया. पीसीबी के इस रवैये से गिलेस्पी खासे नाराज थे. इसके अलावा गिलेस्पी पीसीबी के कई फैसलों से नाराज थे. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान टीम सेलेक्शन में गिलेस्पी की भूमकिा को पीसीबी ने खत्म कर दिया था. उन्हें टीम चुनते वक्त पैनल में शामिल नहीं किया गया.
जेसन गिलेस्पी के कार्यकाल में नतीजे
गिलेस्पी से पहले इसी साल अक्टूबर में पाकिस्तान के व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम के हेड कोच गैरी कस्टर्न ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. एक साल के अंदर ही गिलेस्पी और कस्टर्न ने पाकिस्तान टीम का साथ छोड़ दिया. गिलेस्पी की कोचिंग में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार मिली थी वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उसने घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी. उन्होंने कस्टर्न के जाने के बाद पाकिस्तान की वनडे टीम की नवंबर में कोचिंग की जिसमें पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती.