21 साल की उम्र में छोड़ा था क्रिकेट अब बने BCCI सचिव, कौन हैं देवजीत सैकिया ?

जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद से इस बात की चर्चा थी कि बीसीसीआई का अगला सचिव कौन होगा. देवजीत सैकिया को रविवार 12 जनवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नया सचिव निर्विरोध चुना गया. असम के लिए रणजी ट्रॉफी में विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर खेल चुके सैकिया पेशे से वकील हैं. बीसीसीआई को सेवा देने से पहले असम क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव के रूप में देवजीत काम कर चुके हैं. 55 साल के सैकिया 1 दिसंबर 2024 को ICC का कार्यभार संभालने वाले जय शाह की जगह ली है.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार सैकिया अगले दस महीनों तक BCCI के सचिव बने रहेंगे. सैकिया ने 1991 में असम के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. विकेटकीपर और मिडिल आर्डर बल्लेबाज के रूप में चार मैच खेले. उन्होंने 21 साल की उम्र में अपनी क्रिकेट करियर छोड़कर आगे बढ़ाने का फैसला लिया था.

वह असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ पढ़ाई कर चुके हैं और 2019 में राज्य के वरिष्ठ स्थायी वकील नियुक्त किए गए थे. उन्होंने उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में असम सरकार का प्रतिनिधित्व किया. क्रिकेट संघों के अलावा वह अन्य खेल संगठनों का भी प्रशासन करते हैं. वह 115 साल पुराने गुवाहाटी टाउन क्लब और गुवाहाटी स्पोर्ट्स के सचिव भी हैं.

असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने रविवार को BCCI के सचिव के रूप में सैकिया के चुनाव पर खुशी जाहिर की और विश्वास जताया कि उनके अनुभव से देश में खेल को और बढ़ावा मिलेगा. “असम क्रिकेट एसोसिएशन गर्व के साथ श्री देवजीत सैकिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव के रूप में निर्विरोध चुने जाने पर हार्दिक बधाई देता है. इस प्रतिष्ठित पद पर उनका निर्विरोध चुनाव BCCI के सदस्य बोर्डों द्वारा उन पर अटूट विश्वास और भरोसे का प्रतीक है,”

Leave a Comment