गुरुग्राम : “शाक्य समाज की कोहिनूर” मजबूत इरादों की धनी, शांत, सुशील, सर्वगुण संपन्न, युवा नारी शक्ति की प्रेरणा स्रोत शाक्य प्रतिभा सम्मान समारोह हनुमानगढ़ की सुश्री ज्योति शाक्य कर्मचारी भविष्य निधि संगठन सामाजिक सुरक्षा सहायक बनीं हैं ।सुश्री ज्योति शाक्य का जन्म 13 जुलाई 1996 को हनुमानगढ़ जंक्शन के एक संयुक्त परिवार में हुआ। इन्होंने स्नातक तक की पढ़ाई हनुमानगढ़ में ही पूरी की तथा स्नातक की पढ़ाई के साथ-साथ साथ कंप्टीशन एग्जाम की भी तैयारी शुरू कर दी थी। इनकी रूचि बैंक में थी इसलिए उन्होंने उसी क्षेत्र में तैयारी करना शुरू किया। लगातार 2 साल तक एग्जाम दिए ,जिसके दौरान असफलताओं का सामना भी करना पड़ा। यहां तक कि कई बार असफलताओं के चलते निराश भी हुई। लेकिन फिर भी हिम्मत नहीं हारी इनके अंदर एक जूनून है कुछ कर दिखाने का।
अंततः अपनी लगन और मेहनत से परीक्षा में सफल होकर सहकारी बैंक में पीओ फर्स्ट स्केल की ऑफिसर बनी। इसके बाद भी इन्होंने और मेहनत करना जारी रखा और आज भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ में सामाजिक सुरक्षा सहायक के पद पर कार्यरत हो गई हैं। यह ज्योति शाक्य की पांचवी सरकारी नौकरी है जो कि आज के समय में बहुत बड़ी सफलता है। अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ साथ अपने चाचा चाची और दादा प्राध्यापक श्री राम सिंह शाक्य संस्थापक शाक्य महासभा संस्था हनुमानगढ़ जो आज हमारे बीच नहीं हैं,को देना चाहती हैं। उनकी नियुक्ति के बाद ज्योति को उनके समाज, दोस्त ,शुभ चिंतकों की शुभकामनायें मिल रही हैं ।