गुरुग्राम:गुम हुए 106 मोबाइल को गुरुग्राम पुलिस ने असल मालिकों को सौंपा

गुरुग्राम पुलिस ने बुधवार को 106 लोगों के चेहरों पर उस वक्त खुशी ला दी जब उनके गुम हुए मोबाइल को उन्हें लौटाया गया। इन मोबाइल के संदर्भ में पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। बरामद हुए इन मोबाइलों की कीमत 15 लाख रुपए आंकी जा रही है।

एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने बताया कि साइबर सेल की टीम द्वारा आमजन के गुम हुए फोन को ढूंढकर बरामद किए। इन्हें ढूंढने के लिए पुलिस ने तकनीकी जांच अपनाई और 106 मोबाइल बरामद किए। इससे पहले पिछले सप्ताह में भी पुलिस ने लोगों के गुम हुए मोबाइल ढूंढ कर उसके असल मालिकों को सौंपे थे। अब तक पुलिस कुल 1038 मोबाइल बरामद कर चुकी है जिनकी कीमत करीब दो करोड़ रुपए आंकी जा रही है।

बुधवार को जब एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने लोगों को मोबाइल सौंपे तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। एसीपी ने आमजन से यह अपील है कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोई लावारिस फोन मिलता है तो उसे नजदीकी थाना में जमा करा दें अपने पास रखकर कानून के विरुद्ध न जाएं और कानूनी झंझट में न पड़ें।