नगर निगम की टीम ने ग्वाल पहाड़ी और बंधवाड़ी एरिया में अवैध रूप से बने चार स्विमिंग पूल को ध्वस्त कर दिया। एक सप्ताह पहले निगम की टीम ने इन पूल को सील किया था, लेकिन संचालकों ने सील तोड़कर इन्हें दोबारा शुरू कर दिया। बुधवार को कार्रवाई के दौरान लोगों ने टीम का विरोध किया, लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक न चली।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट आर के मोंगिया ने बताया कि इन अवैध स्वीमिंग पूल की शिकायत जीएमडीए में आई थी। जिसके बाद इन्हें सील किया गया था। अब जांच के दौरान पाया गया कि इन्होंने सील तोड़कर पूल को दोबारा शुरू कर दिया। बुधवार को निगम की टीम ने यहां नियमानुसार कार्रवाई की है। बुधवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जेई सचिन शर्मा, सुपरवाइजर बजरंग शर्मा, राजेश सलूजा समेत पटवारी सुनील यादव व पुलिस मौके पर पहुंच गई और करीब छह घंटे तक कार्रवाई की।