लिजेंडरी दिवंगत एक्टर गुरु दत्त की बहन और फेमस पेंटर ललिता लाजमी का निधन हो गया। 13 फरवरी को 90 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की जानकारी ‘जहांगीर निकोल्सन आर्ट फाउंडेशन’ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी। बता दें कि ललिता ने आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर कैमियो किया था
ललिता की बनाई पेंटिंग की फोटो शेयर करते हुए फाउंडेशन ने लिखा- ‘हमें ये बताते हुए बहुत दुख है कि पेंटर ललिता इस दुनिया में नहीं रहीं। उन्होंने किसी भी संस्थान से कोई ट्रेनिंग नहीं ली थी, उन्होंने सब कुछ खुद ही सीखा।’
‘ललिता को क्लासिकल डांस में भी बेहद दिलचस्पी थी। उनके आर्टवर्क और उनकी परफॉर्मेंस में एक उदासी झलकती थी।’
ललिता के निधन पर कई यूजर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि थी। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- ‘वो एक शानदार महिला और सेंसटिव आर्टिस्ट थीं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘मैं उनके एग्जीबिशन में 3 दिन पहले ही गया था, निधन के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ।’
ललिता लाजमी को हमेशा इस बात का पछतावा रहा कि वो अपने भाई गुरु दत्त को बचा नहीं सकीं। इस बात का खुलासा लेखक यासिर उस्मान ने टाइम्स लिटफेस्ट के दौरान किया था।
यासिर ने गुरु दत्त साहब पर लिखी किताब गुरु दत्त: एन अनफिनिश्ड स्टोरी के बारे में बात करते हुए कहा- ‘इस किताब के लिए रिसर्च के दौरान गुरु दत्त की बहन ललिता ने बताया था कि वो उन्हें बचा सकते थे, वो मदद के लिए रो रहे थे। लेकिन उस वक्त दोनों में बातचीत नहीं थी, जीवन भर उन्हें इस बात का मलाल रहा।’