गुजरात चुनाव सेकेंड फेज की वोटिंग खत्म:शाम 5 बजे तक 58.68% वोट पड़े

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज दूसरे चरण की वोटिंग भी शाम 5 बजे खत्म हो गई। चुनाव के इस फेज में 14 जिलों की 93 सीटों के लिए सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ था। शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार 58.68% वोट पड़े। हालांकि अभी फाइनल प्रतिशत आना बाकी है, क्योंकि मतदान केंद्रों में एंट्री बंद हो गई है, लेकिन कैंपस के अंदर मौजूद लोगों की वोटिंग जारी है।

औसत की बात करें तो सबसे ज्यादा 65.84% मतदान साबरकांठा में और सबसे कम 53.16% मतदान अहमदाबाद में दर्ज किया गया। दूसरे फेज में 833 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। फर्स्ट फेज की तरह सेकेंड फेज में भी शहरों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में वोटिंग का प्रतिशत ज्यादा रहा है।