यहां मोबाइल चला रहे बढ़े बच्चे लेकिन टॉयलेट करना नहीं आता

एक देश के छोटे बच्चे उम्र बढ़ने के साथ मोबाइल चलाना सीख गए हैं. हैरानी की बात है कि मोबाइल चलाने वाले इन बच्चों को टॉयलेट करना ही नहीं आता. अब इन बच्चों के मां-बाप डायपरर खरीद-खरीदकर परेशान हो गए हैं. इन बच्चों की उम्र भी 2 या 4 साल नहीं, बल्कि 11 साल तक हो चुकी है.

यह मामला स्विटजरलैंड का है. यहां के स्कूलों के टीचर्स की शिकायत है कि बहुत सारे बच्चे काफी ज्यादा उम्र में भी डायपर पहनकर आ रहे हैं. इसकी वजह है कि इन बच्चों को टॉयलेट का इस्तेमाल करना और खुद से टॉयलेट करना ही नहीं आता है. घर पर तो मां-बाप उनकी हेल्प करते हैं लेकिन स्कूल में किसी तरह की दिक्कत न हो इसलिए उनके पैरेंट्स डायपर पहनाकर बच्चों को भेज देते हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, स्विटजरैंड में बच्चे 4 साल की उम्र में स्कूल जाने लगते हैं. कई बच्चे ऐसे हैं जो 11 साल के हो गए हैं लेकिन अभी भी वे डायपर पहनकर आ रहे हैं. कई बच्चों को डायपर की इतनी आदत हो गई है कि वे जानबूझकर डायपर का इस्तेमाल ही नहीं करते हैं. इन्हीं बच्चों को मोबाइल इस्तेमाल करना अच्छे से आता है लेकिन ये खुद से टॉयलेट नहीं कर पा रहे हैं.