ग्रेटर नोएडा : सरकार का नया प्लान, प्राधिकरण की फाइनल रिपोर्ट डेढ़ लाख लोगों को दिलवाएगी फ्लैट

गौतमबुद्ध नगर, ग्रेटर नोएडा : सरकार का नया प्लान, प्राधिकरण की फाइनल रिपोर्ट डेढ़ लाख लोगों को दिलवाएगी फ्लैट- नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने एक प्रोफॉर्मा दिया था। जिसके मुताबिक नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को बिल्डर खरीदार मसले पर अपनी रिपोर्ट देनी होगी। रिपोर्ट में बिल्डर की जमीन का आवंटन, जमीन का साइज, बिल्डर पर बकाया पैसा, यूनिट की ओसी, जमीन पर निर्माण और कितने खरीदारों को फ्लैट पर कब्जा दिया गया।बिल्डर-खरीदार मामले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अपनी फाइनल रिपोर्ट उत्तर प्रदेश शासन को नहीं भेजी है। रिपोर्ट भेजने के बाद शासन इस पर फैसला करेगा कि किस बिल्डर को कितनी छूट देनी होगी। जिसके बाद करीब डेढ़ लाख लोगों को अपना फ्लैट मिल जाएगा। फ्लैट खरीदारों को अपना घर दिलवाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कार्य शुरू कर दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक इस मामले में नोएडा विकास प्राधिकरण ने संशोधित रिपोर्ट शासन को भेज दी है। अब केवल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की रिपोर्ट बाकी है। रिपोर्ट जाने के बाद शासन स्तर पर बिल्डर-खरीदार मामले में आगे कार्य किया जाएगा। आपको बता दें कि हर रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अधिकतर निवासी अपने फ्लैट की रजिस्ट्री को लेकर प्रदर्शन करते हैं। पिछले काफी समय से निवासी अपने घर की रजिस्ट्री करवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का काफी बिल्डरों पर करोड़ों रुपए बकाया है। पैसा नहीं चुकाने की वजह से बिल्डर को रजिस्ट्री करने की इजाजत नहीं दी जाती है। बिल्डर और उसकी नीतियों की वजह से निवासी बीच में पीसते हैं। प्राधिकरण ने फाइनल रिपोर्ट जाने के बाद निवासियों के लिए उम्मीद का दरवाजा खुल जाएगा।