ग्रेटर नोएडा:दादरी-सूरजपुर-छालेरा रोड का जाम खत्म करने को तिलपता में बनेगा बाईपास।

(द दस्तक 24 न्यूज़) 28 जनवरी 2025 दादरी-सूरजपुर-छलेरा रोड पर तिलपता में लगने वाले भयंकर जाम से निजात दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बाईपास रोड के निर्माण का प्रयास तेज कर दिया है। इसके लिए किसानों से सहमति के आधार पर जमीन ली जाएगी। लगभग 2300 मीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी इस सड़क की राह में कुछ घर आने की वजह से 250 मीटर में लेआउट में परिवर्तन किया गया है। सर्वे के बाद केंद्रीय सड़क अनुसंधान संगठन (सीआरआरआई) ने प्राधिकरण को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

प्रस्तावित तिलपता बाईपास रोड ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क पर तिलपता गोलचक्कर से कुछ दूर आगे (ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरफ) से शुरू होकर खोदना कलां, श्यौराजपुर व कैलाशपुर होते हुए रूपबास गांव के पास दादरी बाईपास से जुड़ेगी।

इस परियोजना के पूरा होने पर दादरी कस्बा, जीटी रोड, लाल कुआं व आसपास के इलाकों के बीच आवागमन काफी सुगम हो जाएगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को भी काफी राहत मिल जाएगी। डीएससी रोड पर ट्रैफिक का अधिक दबाव होने की वजह से तिलपता में आए दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। यहां अंतर्राष्ट्रीय कंटेनर डिपो होने की वजह से दिन-रात भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। सालों पुरानी इस समस्या से निजात दिलाने के लिए बाईपास रोड का निर्माण किया जाएगा। प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह ने बताया कि तिलपता बाईपास रोड के निर्माण की तैयारी तेज कर दी गई है।

सीआरआरआई ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। बगल में खाली पड़ी जमीन सहमति के आधार पर ली जाएगी। इससे संबंध में 38 किसानों से बातचीत चल रही है। प्रेरणा सिंह, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कहा, तिलपता में बाईपास के निर्माण के लिए सीआरआरआई की सर्वे रिपोर्ट के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 250 मीटर में दिक्कत आ रही है। इसलिए लेआउट में कुछ परिवर्तन किया गया है। किसानों से सहमति के आधार पर जमीन लेकर परियोजना को पूरा किया जाएगा। किसानों से जमीन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। बाईपास रोड बन जाने के बाद क्षेत्र के लोगों को लगने वाले भयंकर जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी।