महिलाओं के लिए अग्निवीर बनने का शानदार मौका:इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में 10वीं-12वीं पास के लिए 782 पदों पर भर्ती

सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए हम फिर से 5 लेटेस्ट सरकारी नौकरियों की जानकारी के साथ हाजिर हैं। 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में अप्रेंटिस के 782 पदों पर भर्तियां निकली हैं। लास्ट डेट 30 जून है। स्टाइपेंड 7000 रुपए हर महीने मिलेगा।

महिलाओं के लिए इंडियन नेवी में अग्निवीर बनने का शानदार मौका है। कुल 1365 वैकेंसी हैं। सिलेक्शन होने पर 30 हजार रुपए मंथली सैलरी मिलेगी। वहीं, एनएलसी इंडिया लिमिटेड में 85 पदों पर भर्ती निकली है। सैलरी 8,766 से 10,019 रुपए हर महीने मिलेगी।

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में टैक्सेशन के 100 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। सिलेक्शन होने पर 34,800 रुपए हर महीना सैलरी मिलेगी। वहीं, गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो में 797 भर्तियां निकली हैं। 3 जून से आवेदन शुरू हो गए हैं। सैलरी 30 हजार से 81 हजार रुपए हर महीने मिलेगी।