रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा! अब एक ही नंबर पर मिलेगी PNR, किराया और टाइमिंग समेत ये 9 जानकारी

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने नए साल में यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. अब आपको एक ही नंबर पर रेलवे से संबंधित सभी जानकारी मिलेगी. भारतीय रेल ने अब 139 सेवा को और बेहतर बनाया है. भारतीय रेल ने अब 139 सेवा नंबर को एकीकृत रेलवे हेल्पलाइन में तब्दील कर दिया है,जो इंटेरेक्टिव वाइस रिस्पांस सिस्टम यानी IVRS पर आधारित है, यात्रियों को अलग-अलग नंबर याद रखने की जरूरत नहीं है. 1 जनवरी यानी आज से भारतीय रेल के अनेक हेल्पलाइन नंबर की बजाय सिर्फ 139 नंबर ही इस्तेमाल किया जा सकेगा.