शाहजहाँपुर: नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन भव्य रूप से बुधवार को प्रातः जी०एफ० कालेज मैदान शाहजहाँपुर में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह, महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा, श्री डी०पी०एस० राठौर, अध्यक्ष, सहकारी बैंक, श्री सन्तोष कुमार शर्मा, नगर आयुक्त, श्री अशोक अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष, आई0आई0ए0, श्री संजय कुमार पाण्डेय, ए०डी०एम० (प्रशासन) श्री त्रिभुवन, ए०डी०एम० (वित्त व राजस्व), श्री राशिद अली, अपर जिलाधिकारी, न्यायिक डा० राजीव कुमार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, डा0 सुमन, जिला होम्योपैथिक अधिकारी द्वारा माँ सरस्वती व महर्षि पतंजलि के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवल व माल्यार्पण से किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपदवासियों को नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुये वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर हर आंगन योग की महत्ता पर तथा योग के द्वारा स्वस्थ जीवन शैली के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात योग गुरु डा० अवधेश मणि त्रिपाठी के निर्देशन में आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक श्री मृदुल कुमार गुप्ता, श्री अभिनव शुक्ला, योग विज्ञान संस्थान की श्रीमती ज्योति गुप्ता, गीता पाण्डेय द्वारा उपस्थित विशाल जनसमूह को कामन योगा प्रोटोकाल का योगाभ्यास कराया। योगाभ्यास के पश्चात नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 के अवसर पर योग सप्ताह (15 जून 2023 से 21 जून 2023 तक ) एवं योग दिवस पर समस्त आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों, फार्मासिस्ट इन्चार्जी तथा कार्यालय सहायक श्री इमरान अली के उत्कृष्ट योगदान के लिये अतिथि गणों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम का समापन श्री संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के धन्यवाद ज्ञापन व राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर श्री पवन कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री एस0के0 सिंह, अपर नगर आयुक्त, डा० सतीश चन्द्र पाठक, जिला कृषि अधिकारी श्री कुमार गौरव बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्री शौकीन सिंह यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, आयुष विभाग के अधिकारी, योग विज्ञान संस्थान के साधक जनपद के विभिन्न स्कूल कालेज के छात्र, एन०सी०सी० कैडेट, स्वयं सेवक सहित जनपद के नागरिक व अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित लगभग 4500 योग साधकों द्वारा योगाभ्यास किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा० इन्दु अजनबी द्वारा उत्कृष्ट तरीके से किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद की समस्त तहसील, ब्लाक, पंचायत, अमृत सरोवर के किनारे पर भी नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन भव्य रूप से आयोजित किया गया।