उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री रहते हुए नकल विरोधी कानून बनाने वाले कल्याण सिंह ने राजस्थान में राज्यपाल का पद संभालते ही सबसे पहले सरकारी यूनिवर्सिटीज में 26 सालों से अटकी पड़ी डिग्रियों का वितरण कराया। यूनिवसिर्टीज के दीक्षांत समारोह भी ऐतिहासक हुए। कई समारोह में तो कल्याण सिंह ने अपने हाथ से तीन-तीन पीढ़ियों को एक साथ डिग्री वितरित की।
कल्याण सिंह के कुलाधिपति के रूप में कार्यभार संभालने से पहले करीब ढ़ाई दशक से डिग्रियां वितरित नहीं की जा रही थी। इसी के साथ उन्होंने यूनिवर्सिटीज के दीक्षांत समारोह में ब्लैक गाउन में डिग्री लेने पर यह कहते हुए रोक लगाई कि यह विदेशी संस्कृति का हिस्सा है। उन्होंने भारतीय पोशाक में डिग्री लेने की परंपरा शुरू कराई। सभी यूनिवर्सिटीज में 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाने,स्वामी विवेकानंद की मूर्ति,यूनवर्सिटीज के कुलपतियों को एक-एक गांव गोद लेने की अनिवार्यता भी कल्याण सिंह ने कराई।
राजस्थान के राज्यपाल के रूप में कल्याण सिंह का पांच साल का कार्यकाल मंगलवार को पूरा हो गया। अपने कार्यकाल के अंतिम दिन मंगलवार को उन्होंने सरकारी यूनिवर्सिटीज की भर्ती प्रक्रिया की जानकारी लेने के साथ ही आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार-प्रसार को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।
खुद के नाम से आगे से “महामहिम” शब्द हटवाया
राज्यपाल कल्याण सिंह ने खुद के नाम के आगे “महामहिम” शब्द हटवाने के साथ ही गार्ड ऑफ़ ऑनर की परंपरा को भी खत्म कराया। उन्होंने प्रदेश के महापुरूषों एवं लोक देवताओं पर शोध कराने के लिए शोध पीठ का गठन कराया। ग्रामीणों से सीधे रूबरू होने की परंपरा भी कल्याण सिंह ने ही प्रारंभ की। इससे पहले किसी भी राज्यपाल ने गांव में जाकर लोगों से मुलाकात या रात्रि विश्राम नहीं किया था।
कल्याण सिंह ने आदिवासी संभाग उदयपुर के डूंगरपुर और बांसवाड़ा के गांव में रात्रि विश्राम करने के साथ ही आदिवासियों की समस्याएं सुनी। आदिवासियों के लिए शिक्षा,चिकित्सा एवं भोजन की वृहत योजनाएं राज्य सरकार के माध्यम से लागू करवाई।
अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en