रायबरेली जिले में स़ांसद राहुल गांधी की अध्यक्षता वाली दिशा मीटिंग में शामिल हुए सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह

जिले में सांसद राहुल गांधी की अध्यक्षता वाली दिशा मीटिंग में शामिल उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा,कि आज की यह मीटिंग केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अनिश्रवण के लिए बुलाई गई थी। मीटिंग में “हर घर नल” योजना के अंतर्गत जिले में 182 पानी की टंकियां बनाए जाने पर सदस्यों ने प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा, कि इसके पहले कभी कोई सरकार ने रायबरेली के विकास में ऐसे कार्य नहीं किया। सुपर प्राइम मिनिस्टर के कार्यकाल में रायबरेली से मात्र एक फोरलेन सड़क गुजराती थी जबकि भाजपा राज में रायबरेली से चार फोर लेन सड़क गुजर रही है। यह कांग्रेस व भाजपा की कार्य शक्ति को साफ दर्शाता है। उन्होंने राहुल गांधी के पोस्ट को दिखाते हुए यह भी कहा,कि 6 माह में रायबरेली को सांसद ने 5 घंटे दिए। इस तरह से 5 साल में मात्र 2 दिन का समय रायबरेली सांसद रायबरेली वासियों को देंगे।