कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उमर अब्दुल्ला को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर बधाई दी है. हालांकि, इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्ण राज्य के दर्जे के बिना सरकार का गठन अधूरा महसूस हो रहा है.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आगे लिखा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों से लोकतंत्र छीन लिया गया और आज हम राज्य का दर्जा पूरी तरह बहाल होने तक अपनी लड़ाई जारी रखने की अपनी प्रतिज्ञा दोहराते हैं.
वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा “राहुल गांधी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आज हमारे साथ शामिल होने के लिए धन्यवाद. जम्मू-कश्मीर के लोग आपसे निरंतर समर्थन की उम्मीद करते हैं, क्योंकि हम अपना राज्य का दर्जा वापस पाने के लिए काम कर रहे हैं. आज प्रियंका गांधी के साथ आपकी मौजूदगी ने हमें बहुत प्रोत्साहित किया और परिवार आप दोनों के साथ कुछ समय बिताकर बहुत खुश हुआ.”
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी उमर अब्दुल्ला और उनके नये मंत्रिमंडल के सदस्यों को एक्स पर बधाई देते हुए लिखा कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री श्री उमर अब्दुल्ला जी और उनके मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई. अपने वोट की ताकत से न्याय और लोकतंत्र की आवाज उठाने के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों का धन्यवाद, भविष्य के लिए शुभकामनाएं. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे को लेकर कहा कि INDIA गठबंधन वाली सरकार, लोगों के लंबित अधिकारों को बहाल करने के साथ-साथ अपने सभी वादों और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी लगन से काम करेगी.
बता दें कि बुधवार को उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा द्वारा आयोजित एक समारोह में पद की शपथ ली.बतौर मुख्यमंत्री यह अब्दुल्ला का दूसरा कार्यकाल है, और अब वह अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पुनर्गठन के बाद जम्मू और कश्मीर में पहली चुने हुए सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं.शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, सीपीआई (एम) के प्रकाश करात और एनसीपी की सुप्रिया सुले सहित INDIA गठबंधन के कई नेता शामिल हुए.