युवाओं को नौकरी के लिए क़ाबिल बनाने का भी दायित्व सरकार का : अखिलेश

लखनऊ। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने मोदी सरकार के 100 दिन के कामकाज को बताते हुए कहा कि देश में नौकरियों की कमी नहीं है बल्कि उत्तर भारत के लोगों में योग्यता की कमी है। यहां नौकरी के लिये रिक्रूट करने आने वाले अधिकारी बताते हैं कि उन्हें जिस क्षेत्र के लिये लोग चाहिये। उनमें वह योग्यता नहीं है।

गंगवार के इस बयान पर उत्तर-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि – ‘भाजपा के मंत्री जी ने ये कहकर युवाओं का मनोबल तोड़ा है कि देश में रोज़गार की नहीं बल्कि क़ाबिल युवाओं की कमी है। अगर एक क्षण को ये झूठी बात मान भी लें तो क्या युवाओं को क़ाबिल बनाने का दायित्व सरकार का नहीं है। दरअसल कमी क़ाबिल युवाओं की नहीं; देश-प्रदेश में क़ाबिल सरकार की है।