कपड़ों पर लग गए हैं लिपस्टिक और नेल पॉलिश के दाग? छुड़ाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

अक्सर जब हमारे पसंदीदा कपड़ों पर दाग लग जाते हैं तो बड़ा दुख होता है और अगर वह दाग नेल पॉलिश या लिपस्टिक का होता है तो परेशानी और भी बड़ जाती है. क्‍योंकि नेल पॉलिश या लिपस्टिक के दाग इतने पक्के होते हैं कि वह साधारण साबुन या डिटर्जेंट से नहीं छूटते, और हमें इन दागों को छुड़ाने के लिए अपने कपड़ों को ड्रायक्‍लीन करवाना पड़ता है.

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे घरेलू उपाए जिनसे ये दाग आसानी से आपके पसंदीदा कपड़ो से चले जायेंगे. तो आइये जानते है क्या है वे उपाए.

  1. नेल पॉलिश रिमूवर डालिए
    यदि आपके कपड़ों पर नेल पॉलिश का दाग लग जाये तो घबराएं नहीं. इस दाग पर नेल पॉलिश रिमूवर डालिए और तब तक रगड़िए जब तक कपड़े से दाग निकल नहीं जाता.
  2. रबिंग अल्‍कोहल से साफ करें
    यदि नेल पॉलिश रिमूवर से भी दाग न निकल पाए तो उसे रबिंग अल्‍कोहल से साफ करें. इसके लिए पहले किसी कपड़े का टुकड़ा या रुई को अल्‍कोहल में डुबाएं फिर उसे दाग वाली जगह पर लगा कर रगड़े. अगर आपका कपड़ा हल्के रंग का है तो उसे हाइड्रोजन पैराऑक्‍साइड से ब्‍लीच कर लें.
  3. अलकोहल रगड़ कर साफ करें
    यदि आपके कपड़े पर लिपस्टिक का दाग लग गया है और आप उसे हटाना चाहते है तो उस दाग पर अलकोहल रगड़ कर साफ कर सकते है. इसे साफ करने के लिए सफेद रंग का कपड़ा ही इस्तेमाल करें जिससे आपके कपड़े पर दूसरे कपड़े का रंग न चढे़.
  4. सिरका डाल कर साफ करें
    अगर आप अपने कपड़ों से लिपस्टिक या नेल पॉलिश का दाग निकलना चाहते हैं तो गर्म पानी में सर्फ डाल कर उसमें कपडे़ को 20 से 25 मिनट के लिए भिगो दें. यदि इसके बाद भी दाग नहीं जाता है तो पानी में सिरका डाल कर दोबारा साफ करें.
  5. पानी में सर्फ और बेकिंग सोडा डालें
    यदि आप कपड़े से जिद्दी दागों को निकालना चाहते है तो पहले पानी में सर्फ और बेकिंग सोडा डाल लें. अब उसमें कपडे़ डाल कर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद कपडे़ निकाल कर ठीक प्रकार से धो लें. दाग निकल जायेंगे.
  6. पेट्रोलियम जैली
    पेट्रोलियम जैली भी आपके कपड़ों से जिद्दी दाग निकलने में काफी मददगार है. पहले पेट्रोलियम जैली को दाग वाली जगह पर लगा कर रगड़ें फिर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें. आप शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करके भी जिद्दी दागों को निकाल सकती हैं.

Leave a Comment