अमेरिकी बायोटेक फर्म मॉडर्ना (Moderna) ने ऐलान किया है कि कंपनी ने बच्चों के लिए वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया है. बच्चों के लिए वैक्सीन का यह ट्रायल 6 महीने से लेकर 12 वर्ष के आयुवर्ग के लिए किया जा रहा है. कंपनी ने मंगलवार को जारी बयान में इस बात की जानकारी दी.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक कंपनी ने बताया कि उसने अपने COVID-19 वैक्सीन, mRNA-1273 का छह महीने से लेकर 12 साल से कम उम्र के बच्चों को लेकर स्टडी शुरू कर दिया है. इस ट्रायल में अमेरिका और कनाडा के 6,750 बच्चों को शामिल किया गया है. स्टडी के दौरान वैक्सीन mRNA-1273 की सुरक्षा और प्रभाव का अध्यन किया जा रहा है. वैक्सीन के दोनों खुराक को लेकर अध्ययन चल रहा है.
मॉडर्ना की वैक्सीन को अमेरिका में पहले ही 18 वर्ष या उससे अधिक की उम्र के लोगों के लिए इमर्जेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी जा चुकी है. दिसंबर में शुरू हुए एक अलग अध्ययन में मॉडर्न ने 12 से 18 साल के किशोरों में mRNA-1273 का ट्रायल कर रही है.
फिलहाल लेटेस्ट यह अध्ययन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शस डिसीज (NIAID) और बायोमेडिकल एडवांस्ड रिसर्च एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (BARDA) के सहयोग से किया जा रहा है.