गोण्डा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

गोण्डा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रान्त सह मंत्री शिवम पाण्डेय के नेतृत्व में स्थानीय कस्बे में “पहले मतदान फिर जलपान” के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें गुरुवार को पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कस्बा कर्नलगंज के व्यापारियों की दुकानों पर जाकर मतदान के महत्व को विस्तार से बताया। पूर्व तहसील संयोजक ओपी तिवारी ने कहा कि संविधान में दी गई व्यवस्था के अनुसार मतदान के लिये जितना अधिकार पूंजीपति का है उतना ही देश के रिक्शा चालक का भी है। सभी को मात्र एक ही वोट डालने का अधिकार है। इसलिये बिना किसी लालच एवं दबाव के निष्पक्ष भाव से अपने अधिकार का प्रयोग करते हुये देश हित मे कार्य करने वाली सरकार के गठन के लिये मतदान अवश्य करें। संगठन के कार्यकर्ताओं ने दुकान व गली मोहल्ले में जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुये अपने आस पड़ोस के लोगों को भी प्रेरित करने के लिये अपील की गई। इस मौके पर अभिनव सिंह खालसा, शिवम सुल्तानिया, आयुष सोनी, विशाल कौशल, सरदार जोगिन्दर सिंह जानी, राघवेन्द्र शुक्ला, विजय कश्यप आदि अनेकों लोग जागरूकता अभियान में शामिल रहे।