गोण्डा: पोलिंग बूथ ना बदलने पर ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार की दी चेतावनी

कर्नलगंज, गोण्डा। विधानसभा क्षेत्र कर्नलगंज के ग्रामपंचायत दिनारी में स्थित पोलिंग बूथ संख्या 46 को उसके पूर्व निर्धारित स्थान पर करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए बूथ ना बदलने पर मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी है। प्रकरण क्षेत्र कर्नलगंज के ग्रामपंचायत दिनारी से जुड़ा है, ग्राम के मजरा उसरेरिया और दवन पुरवा अथवा प्राथमिक विद्यालय उसरेर जहां पहले पोलिंग बूथ था वहीं बूथ को पूर्व स्थान पर करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि उपजिलाधिकारी एवं चुनाव आयोग को काफी समय पूर्व ही इस संबंध में प्रार्थना पत्र भेजा जा चुका है जिसमें उपजिलाधिकारी ने लेखपाल से रिपोर्ट भी मांगी थी। प्रकरण में ग्रामीणों का आरोप है कि हल्का लेखपाल ने गलत रिपोर्ट लगा दी है। जिससे क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय उसरेर पर प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी है कि यदि पोलिंग बूथ ना बदला गया तो इन मजरों के करीब सभी नौ सौ मतदाताओं द्वारा मतदान का बहिष्कार किया जायेगा।