गोंडा:पत्रकारों के मौलिक अधिकारों को केंद्र सरकार से दिलाने के लिए जंतर मंतर पर होगा प्रदर्शन- गिरीश कुशवाहा

गोंडा,6 अगस्त 2023 को अगस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के देवीपाटन मंडल का विस्तार करते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा ने कहा केंद्र सरकार को पत्रकारों के मौलिक अधिकारों को दिलाने के लिए 2018 में एसोसिएशन के पेड़ पर मांग पत्र सौंपा गया था और केंद्र सरकार से मांग की गई थी कि पत्रकारों की मौलिक अधिकारों भारत के सभी राज्यों में पत्रकारों के हित में लागू किया जाए जब केंद्र सरकार ने मांग पत्र को गंभीरता से नहीं लिया तो एसोसिएशन ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री कार्यालय में 2021 में मांग पत्र पुनः रिसीव कराने के बाद पत्रकारों को उनके मौलिक अधिकारों को देने की मांग की परंतु केंद्र सरकार 10 वर्ष से सबका साथ सबका विकास का नारा देकर सभी का तो विकास कर रही है परंतु केंद्र सरकार के पास पत्रकारों के लिए कोई कार्ययोजना ना होने के कारण एसोसिएशन ने केंद्र सरकार के प्रति कड़ा रुख अपनाया है और भारत के प्रधानमंत्री से मांग की है की पत्रकारों की अनुकंपा से केंद्र में 10 साल सरकार चलाने वाले प्रधानमंत्री के पास यदि पत्रकारों के मौलिक अधिकारों के लिए कोई कार्ययोजना नहीं है तो पत्रकार भी अब स्वतंत्र होकर पत्रकारों के मौलिक अधिकारों का गठन करने वाली राजनीतिक दल जो अपने चुनावी एजेंडे के घोषणा पत्र में पत्रकारों के मौलिक अधिकार को दिलाने का आश्वासन देगा एसोसिएशन भी भारत के पत्रकारों के साथ उसी राजनीतिक दल की सरकार बनाने का साथ देने के लिए मजबूर होगा।

श्री कुशवाहा ने अयोध्या में 5 जुलाई एवं गोंडा में 6 जुलाई को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा पत्रकार एकजुट होकर अपने मौलिक अधिकारों को प्राप्त करने के लिए जंतर मंतर पर धरना एवं प्रदर्शन के लिए तैयार हो जाएं और जब तक केंद्र सरकार उनके मौलिक अधिकारों को लागू न करें तब तक जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर के अपनी मांगों को केंद्र सरकार से मनवाने के लिए संघर्ष में साथ दे।

राष्ट्रीय सचिव एवं गोंडा एवं अयोध्या मंडल के संयोजक डॉक्टर कलपराम त्रिपाठी ने कहा केंद्र सरकार पत्रकारों के मौलिक अधिकारों के प्रति गंभीर नहीं है। इसलिए अब केंद्र सरकार को 2018 एवं 2021 को भेजे गए मांग पत्र को गंभीरता से लेने के लिए जंतर मंतर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पत्रकारों के हित में लिए गए निर्णय का स्वागत करते हुए अयोध्या एवं गोंडा मंडल से दर्जनों पत्रकारों के साथ जंतर मंतर पर पहुंचने का आश्वासन दिया।

श्री त्रिपाठी ने गोंडा मंडल के नवनियुक्त प्रदेश सचिव एवं गोंडा मंडल के प्रभारी सुरेश कुमार कनौजिया को गोंडा मंडल में जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने के लिए पत्रकारों को दिल्ली पहुंचने का आवाहन किया।

नवनियुक्त प्रदेश सचिव एवं गोंडा मंडल के प्रभारी सुरेश कुमार कनौजिया ने पत्रकारों के मौलिक अधिकारों के हनन को लेकर एसोसिएशन की मांग पत्र को केंद्र सरकार द्वारा गंभीरता से ना लिए जाने पर नाराजगी जताते हुए गोंडा मंडल के बहराइच श्रावस्ती बलरामपुर एवं गोंडा के जिला अध्यक्ष से पत्रकारों के मौलिक अधिकारों को दिलाने के लिए दिल्ली मै होने वाले जंतर मंतर के प्रदर्शन में अधिक से अधिक पत्रकारों के साथ पहुंचने की अपील की साथ ही जिलों में जाकर संगठन को सक्रिय करने की घोषणा करते हुए कहा जो जिला अध्यक्ष 30 अगस्त तक जिला इकाई का गठन करके नहीं देगा उस जिला अध्यक्ष कि अब संगठन से छुट्टी होगी।

बैठक में एसोसिएशन के संरक्षक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश कुमार जयसवाल की संस्तुति पर नए जिला अध्यक्ष की घोषणा की गई और नव नियुक्त जिला अध्यक्ष किशन राजपाल को माला पहनाकर उन्हें पदभार ग्रहण कराया गया उपरोक्त बैठक में गोंडा मंडल से पत्रकार मौजूद रहे।