गोण्डा : चुनाव आचार संहिता का सरेआम उल्लंघन कर रहे सत्ता पक्ष के राजनीतिक दलों के लोग

गोण्डा। तहसील एवं कोतवाली क्षेत्र कर्नलगंज अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के दृष्टिगत जहां एक तरफ आदर्श चुनाव आचार संहिता व कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देकर उसका उल्लंघन करने वालों और कानून को हाथ में लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का भय दिखाया जा रहा है वहीं नियम निर्देशों का सरेआम उल्लंघन के साथ उसे ठेंगा दिखाने का क्रम भी रूकने का नाम नहीं ले रहा है जिससे शासन प्रशासन के सारे दावे हवा हवाई साबित होने के साथ सत्ता पक्ष के राजनीतिक दल के लोगों के सामने बौने साबित हो रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण तहसील व कोतवाली क्षेत्र कर्नलगंज के साथ ही कटरा बाजार में देखने को मिल रहा है जिस पर जिम्मेदार अधिकारी,पुलिस प्रशासन मौन हैं और जानबूझकर अनदेखी कर रहे हैं जो उनकी बेबसी को साबित कर रहा है। मालूम हो कि तहसील एवं कोतवाली कर्नलगंज के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र कर्नलगंज एवं कटरा बाजार में जगह जगह पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन को यह सब नजर नही आ रहा है। बता दें कि कर्नलगंज व विधानसभा क्षेत्र कटराबाजार के ग्रामीण अंचलो सहित कस्बे में सत्ता पक्ष के राजनीतिक दलों के साथ ही अन्य दलों के कई सशक्त व संभावित प्रत्याशियों ने चुनाव से पहले अपने प्रचार हेतु अपनी पार्टी के होर्डिंग बैनर जगह जगह काफी मात्रा में लगवाने के साथ ही साथ वालपेंटिंग कराते हुए क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की फोटो सहित वालपेंटिंग भी की गई थी। जिसे आचार संहिता लगने के पहले दिन तो तेजी से हटवाने का कार्य किया गया,लेकिन उसके बावजूद क्षेत्र में अनेकों स्थानों पर उल्लंघन कर रही कई होर्डिंग वालपेंटिंग ना हटने से मीडिया कर्मियों द्वारा खबर प्रकाशित करने से किरकिरी होते देख प्रशासन और संबंधित लोगों द्वारा उसे हटाया गया। यही नहीं बीते दिनों कोतवाली क्षेत्र कर्नलगंज में भाजपा व सपा प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हुई जमकर मारपीट व फायरिंग की घटना में हुई गिरफ्तारी के पश्चात भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कोतवाली कर्नलगंज का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी द्वारा सारे नियम-कानूनों को तार-तार करते हुए खुलेआम चुनाव आयोग के आदर्श आचार संहिता एवं कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियाँ उड़ाई गई। तो वहीं गोंडा-लखनऊ मार्ग स्थित भाजपा कार्यालय के सामने कोरोना प्रोटोकॉल तार-तार होता नजर आया। जहां घंटों लगे जाम से एम्बुलेंस सहित सैकड़ों वाहन फंसे नजर आये। उक्त संबंध में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह द्वारा शासन से आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने एवं कार्रवाई की मांग भी की जा चुकी है। जबकि स्थानीय अधिकारियों, पुलिस प्रशासन की बेबसी कहें या जानबूझकर अनदेखी अथवा सत्ता का प्रभाव जिसके चलते अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं स्थानीय अधिकारियों व पुलिस प्रशासन पर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई एवं ज्यादती करने का आरोप लगाकर शांति पूर्ण धरना देने वाले विपक्षी दल आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सहित कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गाड़ी में भरकर कोतवाली तक ले जाया गया और देर-रात जमानत पर छोड़ा गया। अहम बात यह है कि अभी भी आचार संहिता की पाबंदियों को मुंह चिढ़ाती हुई सत्ता पक्ष के नेताओं की एक बड़ी होर्डिंग तहसील कार्यालय कर्नलगंज से चंद मीटर की दूरी पर पावर हाउस से थोड़ा पहले गोंडा लखनऊ हाईवे के किनारे लगी हुई है और इसी के साथ कटराबाजार क्षेत्र के ग्राम रामापुर में दो जगहों पर सत्ता पक्ष की प्रचार सामग्री लगी हुई है। जिसे हटवाने या ढंकवाने और आचार संहिता,कानून का उल्लंघन करने वाले सत्ता पक्ष के लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की हिम्मत प्रशासनिक व जिम्मेदार अधिकारी नहीं जुटा पा रहे हैं। जो उनकी कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान तो लगा ही रहा है वहीं काफी चर्चा में है। इस संबंध मे उपजिलाधिकारी कर्नलगंज से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।