गोंडा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत नाइट कफ्र्यू व साप्ताहिक बन्दी लागू, डीएम ने जारी किए आदेश

गोंडा। कोरोना वाॅयरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने रोजाना रात 09 बजे से सुबह 06 बजे तक नाइट कफ्र्यू के आदेश के साथ ही प्रत्येक शनिवार की रात 09 बजे से सोमवार सुबह 06 बजे तक जनपद की सभी बाजारों को बन्द रखने के आदेश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है इसलिए यह नितान्त आवश्यक हो गया है कि सभी लोग कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करें। उन्होंने कहा कोरोना वाॅयरस की चेन तोड़ने के लिए बाजार बन्दी के साथ ही प्रमुख स्थलों का सैनिटाइलेशन कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विगत कुछ दिनों से जनपद में कोविड-19 के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण पर रोकथाम के उद्देश्य से प्रतिदिन रात्रि 09.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों की बाजार बन्दी (कोरोना कफर््यू) के आदेश दिए हैं। इसकेे अतिरिक्त संक्रमण की स्थिति पर प्रभावी नियन्त्रण के उद्देश्य से नगरीय क्षेत्र के बाजारों में लागू साप्ताहिक बन्दी के स्थान पर प्रत्येक सप्ताह शनिवार रात्रि 09.00 बजे से सोमवार 06.00 बजे तक बाजार बन्द रहेंगें।

पत्रकार: लालमणि शुक्ल