गोण्डा। तहसील मुख्यालय स्तर पर भारतीय किसान क्रांति यूनियन की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता भूपेंद्र श्रीवास्तव ने व संचालन भानुप्रताप मिश्र ने किया। बैठक में किसानों की समस्याओं एवं उसके निराकरण पर विधिवत चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुये घनश्याम गोस्वामी ने कहा बेसहारा पशु किसानों के लिये सबसे बड़ी समस्या हैं। किसान किसी तरह खेतों की जुताई बुआई करता है और फसल बचाने के लिये खेत के चारो तरफ कटीले तार लगाता है। फिर भी पशुओं का दल काफी संख्या में खेतों में पहुंचकर फसल बरबाद कर देता है। शासन प्रशासन बेसहारा पशुओ के लिये स्थाई व अस्थायी गौ आश्रय केंद्र बनाकर उन्हें संरक्षित करने की व्यवस्था करवा रहा है लेकिन जिम्मेदार लोग ध्यान नही दे रहे हैं, जिससे किसानों की समस्या जस की तस बनी हुई है। बैठक में रामदेव सिंह, सुरेंद्र सिंह, रियाज अहमद, रामदेव गोस्वामी, कमरुल निशा आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।