कर्नलगंज गोंडा ज़िला । विधानसभा क्षेत्र कर्नलगंज के ग्राम धनावा में समाजवादी पार्टी की विजय चौपाल आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता रामकैलाश मिश्र ने एवं संचालन हेमंत सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पूर्व मन्त्री योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि शाहपुर,धनावा सहित सम्पूर्ण क्षेत्र बाढ़ग्रस्त था जहां पानी भरने पर लोग सड़क पर ही अपना कपड़ा निकाल कर तौलिया लपेटकर पानी के बीच से होकर घर आते-जाते थे। वहीं बाढ़ग्रस्त क्षेत्र होने की वजह से यहां बाहर के लोग अपनी लड़कियों की शादी भी करने नही आते थे,जिसे ध्यान में रखकर बांध का निर्माण कराया गया और पूरे क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया। अब लखनऊ की कीमत में शाहपुर की जमीन बिकने लगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मत्स्य शोध संस्थान, कृषि महाविद्यालय, 26 पुल, आईटीआई, पालिटेक्निक, पावर हाउस आदि की स्थापना कराकर क्षेत्र का विकास कराया गया। उन्होने कहा कि बीते 5 वर्ष में प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा 32 लाख करोड़ रुपया व्यय किया गया उसमे कर्नलगंज विधान सभा क्षेत्र का हिस्सा कहां है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 8000 इनकाउंटर हुये जिसमे गोली लगने का भी स्थान तय किया गया। मोदी जी का काला धन भी वापस नही आया,अच्छे दिन भी नही आये,इससे अच्छा तो बुरे ही दिन थे। उस समय रसोई गैस का सिलेंडर 500 में मिलता था, डीजल पेट्रोल 50 से 60 रुपया लीटर था। वह अब जिस कीमत मे बिकता है वह किसी से छिपा नही है। इस सरकार ने तेल मंहगा करके 22000 करोड़ रुपया लूटने का काम किया है। मोदी जी ने 24 घन्टे में लॉक डाउन लगा दिया जिससे लोग पैदल चलकर बड़ी यात्रा तय कर रहे थे। कुछ लोग रास्ते मे ही मौत की नींद सो गये। उन्होंने सपा की सरकार बनने पर महिलाओं को 2000 रुपये प्रतिमाह पेंशन, 300 यूनिट बिजली फ्री करने, किसानों के लिये अलग से बिजली लाइन बनाने,कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने, लोहिया आवास की धनराशि 5 लाख करने, क्षेत्र में फैक्ट्री लगवाकर ग़रीबों को रोजगार देने, गन्ना का मूल्य 400 रुपया कुंतल करने, बंधिया घाट पर शवदाह स्थल, अस्पताल, बड़ा स्कूल बनवाने, सकतपुर में कन्या विद्यालय बनवाने, मूर्तिहन पुरवा के पास घाघरा नदी पर पुल, सरयू नदी पर फोरलेन पुल, मनिहारी घाट का निर्माण, जहाँगिरवा व कटरा शहबाजपुर रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज, परसपुर में बाईपास बनवाने के साथ ही बन्द पड़ी सभी परियोजनाओं को संचालित करने का वादा किया। इस मौके पर शिव प्रसाद मिश्र, राजेश तिवारी, गणेश पाण्डेय आदि लोगों ने भी विजय चौपाल को संबोधित किया। कार्यक्रम में कामेश प्रताप सिंह, ज्वाला प्रसाद तिवारी, कपिलदेव मिश्र, मुन्ना कुरेशी, कौशलेंद्र प्रताप उर्फ गब्बू सिंह, गंगाबक्स यादव व रामपाल यादव आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।