गोण्डा। विधानसभा क्षेत्र कर्नलगंज के तेजतर्रार संघर्षशील कांग्रेस प्रत्याशी एवं अधिवक्ता त्रिलोकीनाथ तिवारी ने क्षेत्र में चुनावी जनसम्पर्क अभियान के तहत लोगों से मिलकर वोट एवं सहयोग देने की अपील की। उन्होंने क्षेत्रीय जनता को भरोसा दिलाया कि विकास कार्य व युवाओं को रोजगार दिलाने के साथ ही व्यापारियों की समस्याओं को हल कराना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। श्री तिवारी ने साथ ही कहा कि इस क्षेत्र से सामंतवाद का सफाया करना, गुंडागर्दी खत्म करना, जनता की आवाज बुलंद कर उनके सम्मान और हितों की सुरक्षा उनका प्रथम लक्ष्य है। अगर कांग्रेस की सरकार बनी और वह विधायक बने तो जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करते हुये बिगड़ी व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने का कार्य करेंगे। इस मौके पर जनसंपर्क के दौरान शुभम यादव, शशांक मोहन तिवारी, मोहम्मद हबीब, प्रमोद मिश्रा, राम सिंह, अजय तिवारी, मयंकर तिवारी, पुत्तीलाल यादव, बबलू तिवारी आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।