गोण्डा :कटरा बाजार में बीजेपी छोड़कर आए विनोद शुक्ला को बीएसपी ने दिया टिकट

कर्नलगंज/कटराबाजार गोण्डा: तहसील क्षेत्र कर्नलगंज अन्तर्गत कटराबाजार विधानसभा में बीजेपी से टिकट न मिलने से नाराज हो और इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व युवा नेता एवं संभावित प्रत्याशी रहे विनोद शुक्ला ने बीजेपी को छोड़कर बसपा का दामन थाम लिया है। सोमवार को बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें कटराबाजार क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर दिया।जिस पर पार्टी जिलाध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है। श्री शुक्ल कई वर्षों से गोंडा की राजनीति में सक्रिय रहते हुए जी-जान से जुटे थे।

मालूम हो कि कटरा बाजार क्षेत्र में बीजेपी ने फिर से विधायक बावन सिंह को टिकट दिया है जिससे भारतीय जनता पार्टी के अंदर बगावत हो गई है। इससे पिछले काफी समय से भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय रहे युवा नेता विनोद शुक्ला को निराशा हाथ लगी है। विनोद शुक्ला पिछले कई साल से चुनाव की तैयारी कर रहे थे और इस बार उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही थी। लेकिन टिकट बंटवारे में उनका नाम कट गया। जिससे नाराज होकर विनोद शुक्ला ने बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा देने का ऐलान कर कटरा से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। बताते चलें कि भाजपा के युवा कार्यकर्ता विनोद शुक्ला ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिले के बड़े नेताओं पर जातिवाद फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि यह बड़े नेता सामंतवादी सोच लेकर पदों पर कब्जा किए बैठे हैं। वहीं यह भी कहा कि उन्होंने बड़े नेताओं का चरण वंदन नहीं किया इसलिए उन्हें टिकट नहींं दिया गया। भाजपा पार्टी में बड़े नेताओं की चलती है जिससे कर्मठ कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर टिकट का बंटवारा होता है। विनोद ने कटरा के वर्तमान बीजेपी विधायक बावन सिंह पर हमला बोलते हुए उन पर टेढ़ी नदी की जमीन कब्जा करने का भी आरोप लगाने के साथ ही कहा था कि बीजेपी विधायक पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त रहे। विनोद शुक्ला ने आम कार्यकर्ता के पक्ष में सवाल उठाते हुए कहा था कि कोई भी कार्यकर्ता एक सपना लेकर पार्टी से जुड़ता है लेकिन वह कब तक दरी बिछाने का काम करेगा। इसी से दुखी होकर विनोद शुक्ला ने बीजेपी से अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद बसपा का दामन थाम लिया है। जिससे सोमवार को बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें कटराबाजार क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर दिया। बीएसपी के गोंडा जिलाध्यक्ष मनोज कनौजिया ने दूरभाष पर बताया कि बहुजन समाज पार्टी कार्यालय से राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने विनोद शुक्ला को पार्टी की तरफ से विधानसभा 297 कटरा बाजार से विधायक पद हेतु प्रत्याशी घोषित किया है। जिस पर बीएसपी जिलाध्यक्ष मनोज कुमार कनौजिया व कार्यकर्ताओं ने विनोद शुक्ला को शुभकामनाएं दी हैं। वहीं विनोद शुक्ला ने बहुजन समाज पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता पूर्ण स्नेह एवं सहयोग देकर कह रही थी कि क्षेत्र के मान-सम्मान के लिए चुनाव लड़ो।यदि अभी चुनाव नहीं लड़ेंगे तो आने वाली नस्लें माफ नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि जनता उनके साथ है। वह पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेंगे और उन्हें पूरा विश्वास है कि इस चुनाव में उनकी जीत होगी।

अनिल कुमार मौर्य देवीपाटन मंडल ब्यूरो चीफ