(कानून व्यवस्था के मद्देनजर लगाई गई कई थानों की पुलिस,देर रात्रि में धारा 151 के तहत पाबंद करने के बाद रिहा)
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को अस्पताल तिराहे पर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन में अनाधिकृत प्रचार सामग्री बरामद दिखाये जाने पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी व प्रशासन के बीच शुरू हुई तकरार का मामला काफी आगे बढ़ गया। वहीं प्रशासन पर ज्यादती का आरोप लगाते हुये आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विशाल सिंह धरने पर बैठ गये। धरने की सूचना पर एसडीएम, सीओ व कोतवाल भी मौके पर पहुंच गये। तथा बरामद बताये गए अनाधिकृत पोस्टर की जांच पड़ताल करने के बाद वाहन सीज कर विधिक कार्यवाही में जुट गये। मामले में पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने व आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद आक्रोशित आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विशाल सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी। उधर मौके की नजाकत को भांपते हुये कानून व्यवस्था को संभालने के लिये अन्य थानों की भी पुलिस लगा दी गई। देर रात्रि में विधिक कार्यवाही में धारा 151 के तहत पाबंद करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।