करनैलगंज, गोण्डा। सिखों के दसवें गुरू गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा से गुरु ग्रंथ साहिब की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी जो नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः गुरूद्वारा पहुंचकर संपन्न हो गयी।
मंगलवार को श्रीगुरुसिंह सभा गुरुद्वारा से श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व पर श्री गुरुग्रन्थ साहिब की एक विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। इस मौके पर गुरुद्वारे में विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। शोभायात्रा को देखने के लिए नगर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंगलवार को श्री गुरु गोविन्द सिंह के पावन प्रकाशोत्सव पर पूरा नगर गुरुवाणी के गुंजायमान हो गया। शोभायात्रा दोपहर बाद स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा से निकाली गयी। इससे पूर्व गुरुद्वारे में विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें जिले व क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं व पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह, संतोष तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, जिला उपाध्यक्ष राजेश रायचंदानी, शमीम अच्छन, रामजीलाल मोदनवाल, अरुण वैश्य, मोहित पाण्डेय, कन्हैयादास वर्मा, आयुष सोनी आदि के साथ सीओ मुन्ना उपाध्याय ने भी गुरुद्वारे में मत्था टेका और लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। दोपहर से प्रारम्भ हुआ लंगर देर रात तक चलता रहा। शोभायात्रा में सभी धर्मों के पुरुष, महिलाओें और बच्चों ने भाग लिया। शोभायात्रा में पाइप बैण्ड, गतका पार्टी, ब्रास बैण्ड पार्टी आदि की मनमोहक प्रस्तुतियों ने लोगों का मनमोह लिया। शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया तथा नगर की धार्मिक समितियों द्वारा प्रसाद वितरण भी किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये थे।