टोक्यो ओलंपिक के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने पैरालंपिक खेलों में भारतीय एथलीटों के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी हैं. नीरज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए सभी से टोक्यो पैरालंपिक के दौरान अपने पैरा-एथलीटों को प्यार और समर्थन देने की बात कही हैं. साथ ही नीरज ने एक अन्य ट्वीट में कल F-64 इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुमित अंतिल को भी बधाई दी है. उन्होंने जेवलीन थ्रो की F46 कैटेगरी में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले देवेंद्र झाझरिया और सुंदर सिंह गुर्जर को भी अपनी बधाई दी.
नीरज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर टोक्यो पैरालंपिक के मेडल विजेताओं और उसमें हिस्सा ले रहे सभी पैरा-एथलीट की हौसला अफजाई की है. साथ ही अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “टोक्यो पैरालंपिक में अब तक हमने भारतीय एथलीटों के कई शानदार मेडल विनिंग परफ़ॉरमेंस देखें हैं. मुझे उम्मीद है कि हम सब पैरालंपिक के आगे के मुकाबलों में भी इसी तरह अपने एथलीटों को प्यार और समर्थन देते रहेंगे.”
कल जेवलीन थ्रो की F46 कैटेगरी में सिल्वर मेंडल और पैरालंपिक खेलों में अपना तीसरा मेडल जीतने वाले देवेंद्र झाझरिया को नीरज ने अपना इंस्पिरेशन बताया है. साथ ही उन्होंने सुंदर गुर्जर को भी मेडल जीतने पर बधाई दी. नीरज ने ट्वीट में लिखा, “देवेंद्र भाई साहब, आप हम सभी के लिए बहुत बड़े इंस्पिरेशन हैं. आपको आपके तीसरे पैरालंपिक मेडल के लिए बहुत बहुत बधाई. सुंदर भाई आपको भी मेडल जीतने पर बहुत बहुत बधाई.”
बता दें कि, देवेंद्र झाझरिया को भारत का सबसे महान पैरालंपिक एथलीट माना जाता है. झाझरिया ने जेवलीन थ्रो की F46 कैटेगरी में कल 64.35 मीटर की दूरी तक भाला फेंक सिल्वर मेडल अपने नाम किया. ये झाझरिया का पर्सनल बेस्ट स्कोर भी है. पैरालिंपिक खेलों में ये झाझरिया का तीसरा मेडल है. इस से पहले उन्होंने 2004 के एथेंस पैरालिंपिक और 2016 के रियो पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. वहीं गुर्जर ने इसी कैटेगरी में 64.01 की दूरी तक भाला फेंक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.
भारत के लिए कल जेवलीन थ्रो की F64 कैटेगरी में सुमित अंतिल ने नए वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था. सुमित ने 68.55 मीटर किन दूरी तक भाला फेंक ये वर्ल्ड रिकॉर्ड और मेडल अपने नाम किया. उनके इस शानदार प्रदर्शन पर नीरज चोपड़ा ने ट्वीट किया, “सुमित भाई खतरनाक परफ़ॉरमेंस, आप पर हमें गर्व है.”