रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए IPL 2021 में ट्रंप कार्ड साबित होंगे ग्लेन मैक्सवेल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के क्रिकेट डायरेक्टर माइक हेसन का मानना है कि ग्लेन मैक्सवेल के आने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मिडिल ऑर्डर को काफी मजबूत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मैक्सवेल की अटैकिंग बैटिंग टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी और इसकी वजह से बड़े खिलाड़ी खुलकर खेल सकेंगे। मैक्सवेल को आरसीबी की टीम ने इस बार के ऑक्शन में 14.25 करोड़ में खरीदा था।

वर्चअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए माइक हेसन ने कहा, ‘वह शानदार हैं और बीच के ओवरों में हमें उसकी जरूरत है । उसके पास अपार अनुभव है। फॉर्म में रहने पर वह अपने दम पर मैच जिता सकता है । हमें उसकी काबिलियत का पूरा इस्तेमाल करना है । हम देख रहे हैं कि वह कैसे कर सकते हैं। मैं उनसे बात करूंगा और उनको उनकी भूमिका के बारे में बताऊंगा । उनके पास कौशल और अनुभव है और वह नेतृत्व करने वाले समूह का हिस्सा होंगे।’ मैक्सवेल का प्रदर्शन यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में बेहद निराशजनक रहा था और वह रनों के लिए जूझते नजर आए थे।

छह फुट नौ इंच लंबे काइल जैमीसन टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड टीम के नायक रहे हैं लेकिन हेसन का मानना वह अपने कद के चलते वह जो उछाल हासिल करेंगे, वह आरसीबी के लिए भी काफी उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा, ‘जिन मैदानों पर गेंद को स्विंग और उछाल मिलेंगे, वह काफी उपयोगी साबित होंगे।’ हेसन ने कहा कि वह कप्तान विराट कोहली की फॉर्म से काफी खुश हैं और इस बार विराट आरसीबी की तरफ से ओपन करते हुए नजर आएंगे।