‘3 दिन का टाइम दिया’, सपा विधायक अबू आजमी को मिली जान से मारने की धमकी

समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी को जान से मारने की धमकी दी गयी है। एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप मैसेज के जरिए विधायक को मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी है। अबू आजमी ने इस मामले में मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। अबू आजमी ने ट्वीट कर कहा, “ये महाशय मेरे निजी फोन नंबर पर कॉल और Whatsapp के माध्यम से मुझे 3 दिन का टारगेट टाइम या जान से मारने की धमकी दी है। विधायक ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि, “ये महाशय मेरे निजी फ़ोन नंबर पर कॉल और Whatsapp के माध्यम से मुझे 3 दिन का टारगेट टाइम या जान से मारने की धमकी दी है। यह मामला कोलाबा पुलिस स्टेशन को सूचित किया जा चुका है।

अबू आजमी ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर और मुंबई पुलिस से अपील की है कि मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द कार्रवाई करवाने का कष्ट करें।

मुंबई पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी द्वारा व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराने के बाद मुंबई की कोलाबा पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। “