भोपाल में लड़कों से ज्यादा एजुकेशन लोन लड़कियों ने लिया,

एजुकेशन लोन लेने में लड़के 7 साल से आगे चल रहे थे, लेकिन अब इसका ट्रेंड बदल गया है। इस साल अब तक दिए गए 1128 एजुकेशन लोन में 763 लड़कियों ने लोन लिया है, जो कि कुल लोन का 67.64% हैं। जबकि 32.36% लड़कों ने उच्च शिक्षा के लिए लोन लिया है।

दैनिक भास्कर ने जिले के 40 प्रमुख बैंकों की पड़ताल की तो पता चला कि पिछले 7 साल से जो ट्रेंड चल रहा था, वो इस साल बदल गया। लीड बैंक के आंकड़े बताते हैं कि इस अवधि में भोपाल जिले में 8993 एजुकेशन लोन दिए जा चुके हैं। इसके तहत 443.17 करोड़ की राशि का लोन वितरित किया जा चुका हैं। इनमें 4948 ( 55.03% ) लड़कों को 264.47 करोड़ और 4045 ( 44.97% ) लड़कियों को 178.70 करोड़ का लोन दिया गया है।