दिशा रवि का समर्थन करने पर राहुल व विपक्ष पर बरसे गिरिराज, बोले- देश का विरोध करना शुरू कर दिया

ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में गिरफ्तार जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि का समर्थन करने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्ष पर निशाना साधा है। समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि विपक्षी दलों ने देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों का विरोध करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं राहुल गांधी और विपक्ष से पूछना चाहता हूं कि क्या वे कानून  तय करेंगे? अगर वे इसलिए दिशा के समर्थन में हैं, क्योंकि वह 21 साल की हैं, तो उन्हें बताना चाहिए कि हमें निर्भया दोषी को सजा देनी चाहिए थी या नहीं। क्या पाकिस्तानी आतंकवादी कसाब को उसकी उम्र के कारण मौत की सजा नहीं दी जानी चाहिए थी?

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि जिन्होंने विश्व स्तर पर भारत को बदनाम करने का खाका बनाया। क्या उन्हें आप देशभक्त कहते हैं? राहुल गांधी और विपक्ष को जवाब देना होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री को निशाना बनाते बनाते देश का विरोध करना शुरू कर दिया है। उनसे देश का विरोध नहीं करने का अनुरोध है। उन्होंने विपक्ष पर किसानों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने किसानों को गुमराह किया। हरियाणा में कुछ कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि वे शराब बांटेंगे। यह किसानों का आंदोलन नहीं है।

राम मंदिर दान अभियान पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह रामभक्तों को बदनाम करने के लिए विपक्ष और कुमारस्वामी की साजिश है। यह बात बिलकुल गलत है कि राम भक्त उन लोगों की पहचान कर रहे हैं जो दान नहीं दे रहे हैं। जनता दल (एस) के नेता ने कहा था कि राम मंदिर निर्माण के लिए धन इकट्ठा करने वाले स्वयंसेवक उन घरों को चिह्नित कर रहे हैं जो दान नहीं कर रहे हैं।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ