गाजीपुर : न्याय न मिलने पर आत्मदाह की दी चेतावनी, उप जिलाधिकारी को दीया पत्रक

जमानिया /गाजीपुर: बता दें कि जमानिया तहसील एक ऐसा तहसील है जहां “महात्मा बुद्ध “प्रभु कोभी शासन-प्रशासन की वजह से 14 महीने तक जेल की हवा खानी पड़ रही है। वही महात्मा बुद्ध के अनुयाई व अशोक सम्राट क्लब के महासचिव वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा यह बताया गया कि बबनपुर आराजी संख्या 3 मेरे पूर्वजों की भूमि है जहां उनके द्वारा महात्मा बुद्ध की प्रतिमा स्थापित की गई थी ,जो कि शासन प्रशासन द्वारा पूर्व में हुए विवाद के कारण ले जाकर 14 महीनों से थाने में रखी गई हैं और प्रमाणिकता के तौर पर मेरे पास आराजी संख्या 3 मेरी पुश्तैनी भूमि है। उसके लिखित दस्तावेज मेरे पास साक्ष्य के रूप में मेरे उपलब्ध हैं । इस एवज में उप जिलाधिकारी भारत भार्गव को कुशवाहा मौर्य परिवार कल्याण महासंघ गाजीपुर की अगुवाई में पत्रक देकर अवगत करा रहा हूं की अगर फिर से महात्मा बुद्ध की प्रतिमा को पुनर स्थापित नहीं कराया गया तो बौद्ध अनुयायियों के मान सम्मान को देखते हुए मैं स्वयं बाध्य होकर तहसील परिसर में 15/3/2023 को आत्मदाह करने के लिए बाध्य रहूंगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।