गाज़ीपुर :जल निगम कर्मचारियों को पांच माह से वेतन नहीं मिलने से रोष है , उत्तर प्रदेश कर्मचारी महासंघ जनपद इकाई गाजीपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष व संयुक्त परिषद जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि 5 माह से बकाया वेतन ना मिलने से कर्मचारियों को दवा इलाज शादी विवाह बच्चों का फीस मां-बाप का सहारा तरह तरह के कठिनाइयां उठाना पड़ रहा है हम लोगों की मांगे अनसुनी कर रही है शासन और जल निगम प्रशासन भी जिम्मेदार है जो कि हर विभाग में सातवां वेतन मिल रहा है हम लोग को छठे वेतन का लाभ 2006 में हो जाना चाहिए जो 12,03, 2010 से लागू हुआ छठवां वेतनमान बकाया एरियर .01.01.2006से 12.03. 2010 तक बाकी है और आज तक हम लोगों जल निगम अधिकारियों कर्मचारियों को 2016 से आज तक सातवां वेतनमान का लाभ नहीं मिला जो की हर विभाग में सातवां वेतनमान का लाभ मिल रहा है जल निगम के साथ सौतेला व्यवहार क्यों आज दिनांक 05.12.2022 है इस माह के बाद नया वर्ष 2023 आने वाला है हम लोगों के प्रति सरकार सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है हम लोग भी हर विभाग के प्रति जल निगम अधिकारी कर्मचारी का वेतन व पेंशन वअन्य बकाया देयक ट्रेजरी से किया जाए जल्द से जल्द वेतन व पेंशन भुगतान किया जाए अगर हम लोग की बातें अनसुनी किया गया तो समय से वेतन व पेंशन भुगतान नहीं किया गया तो बाध्य होकर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी उतर प्रदेश शासन-प्रशासन की होगी उत्तर प्रदेश कर्मचारी महासंघ जनपद इकाई गाजीपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मौर्य