थाना नोनहरा क्षेत्र अन्तर्गत शक्करपुर गांव की छात्रा की हत्या के विरोध में ग्रामीणों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुच कर न्याय की गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो पाने के बाद शनिवार को शाम छः बजे शक्करपुर ग्राम से सैकड़ो की संख्या में युवक महिलाएं कैंडिल मार्च करते हुए राष्टीय राजमार्ग ग़ाज़ीपुर बलिया के कठवामोड बाजार में पहुचे की बाजार में आस पास के गांवों के लोगो की भीड़ हजारो में तब्दील हो गयी और हत्यारो की गिरफ्तारी , के नारों के साथ हमे न्याय चाहिए बोलते हुए बीच सड़क पर बैठ गए। प्रशासन हाथ पांव फूल गए । आनन फानन में थाना नोनहरा और पुलिस बल बुलाई गई लेकिन ग्रामीण हत्यारो की गिरफ्तारी पर अड़े रहे । लगभग घंटो जाम के वजह से सड़क के दोनों तरफ कई किलोमीटर की गाड़ियों की कतारें लग गयी । जाम करने वाले एम्बुलेंस को छोड़ दे रहे थे । मौके पर चौकी प्रभारी अटवा मोड़ प्रदीप कुमार सिंह , थानाध्यक्ष नोनहरा संजय कुमार मिश्र सहित पचासों की संख्या में पुलिस बल तैनात थी । थाना प्रभारी द्वारा जल्द ही गिरफ्तारी के आश्वाशन पर जाम खुला । ज्ञात हो कि शक्करपुर गांव के बाहर पिछले दिनों हुई छात्रा की हत्या कर एक युवक खुद पुलिस चौकी अटवा मोड़ पहुच कर अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया था । जिस मामले में पुलिस की कार्य प्रणाली से असन्तुष्ट परिजनों के साथ सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और पुरुष वृहस्पतिवार को दोपहर में पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुच कर छात्रा की हत्या में तीन लोगों को नामदज तहरीर दी थी ।लेकिन पुलिस अधीक्षक ने साफ बताया था कि इस घटना में केवल एक व्यक्ति था जिसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । जब कि परिजनों ने बताया कि हत्या के बाद स्थानीय पुलिस घटना में छेड़छाड़ कर केवल एक आरोपी की सुनी सुनाई बातों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जब की परिजनों के तरफ से कोई तहरीर नही ली गयी थी । केवल बयान अभियुक्त अभिषेक का है। मैने बार बार दरोगा जी से कहा कि हत्या में इसके अलावा अश्वनी यादव और कुलदीप यादव भी शामिल हैं लेकिन दरोगा जी ने अश्वनी यादव व कुलदीप यादव को अभियुक्त न बनाकर परिस्थितिजन्य साक्षी का भी नजरअंदाज किया है। उन दो अभियुक्तों को दरोगा जी बचा रहे है।थाना नोनहरा क्षेत्र अन्तर्गत शक्करपुर गांव की छात्रा की हत्या के विरोध में ग्रामीणों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुच कर न्याय की गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो पाने के बाद शनिवार को शाम छः बजे शक्करपुर ग्राम से सैकड़ो की संख्या में युवक महिलाएं कैंडिल मार्च करते हुए राष्टीय राजमार्ग ग़ाज़ीपुर बलिया के कठवामोड बाजार में पहुचे की बाजार में आस पास के गांवों के लोगो की भीड़ हजारो में तब्दील हो गयी और हत्यारो की गिरफ्तारी , के नारों के साथ हमे न्याय चाहिए बोलते हुए बीच सड़क पर बैठ गए। प्रशासन हाथ पांव फूल गए । आनन फानन में थाना नोनहरा और पुलिस बल बुलाई गई लेकिन ग्रामीण हत्यारो की गिरफ्तारी पर अड़े रहे । लगभग घंटो जाम के वजह से सड़क के दोनों तरफ कई किलोमीटर की गाड़ियों की कतारें लग गयी । जाम करने वाले एम्बुलेंस को छोड़ दे रहे थे । मौके पर चौकी प्रभारी अटवा मोड़ प्रदीप कुमार सिंह , थानाध्यक्ष नोनहरा संजय कुमार मिश्र सहित पचासों की संख्या में पुलिस बल तैनात थी । थाना प्रभारी द्वारा जल्द ही गिरफ्तारी के आश्वाशन पर जाम खुला ।