गाज़ीपुर :-बुद्ध की प्रासंगिकता पर बोलना सूर्य को दीपक दिखाने के समान , उपजिला अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव

गाज़ीपुर :-सम्यक युवा मंच द्वारा आयोजित बुद्ध महोत्सव कार्यक्रम भुडकुड़ा राम अखाड़ा बगीचे में सम्मपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्यातिथि मा० उपजिला अधिकारी आशुतोष श्रीवस्तव रहे मुख्य अतिथि ने कहा की बुद्ध की प्रासंगिकता पर बोलना सूर्य को दीपक दिखाने के समान है बुद्ध का सारगर्वित ज्ञान दुनिया में सागर के समान है जो जनमानस के लिए मंगल कल्याण कारी है मा० उपजिला अधिकारी ने बुद्ध के चार आर्य सत्य व आठ अष्टांगिक मार्ग की विधिवत व्याख्या करते हुए कहे की इससे बड़ा दुख मुक्ति का कोई रास्ता ही नहीं है माननीय विधायक जखनियां वेदी राम ने अपनी गरिमामय उपस्थिति मैं कहे की बुद्ध का ज्ञान पाखंड मुक्त है और गरीबों का भला करने वाला है माननीय विधायक ने सम्यक युवा मंच के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहे की बुद्ध के ज्ञान को घर घर ले जाने में जितना सहयोग होगा हम सम्यक युवा मंच को करेंगे संगठन संयोजक अखिलेश मौर्य ने सब के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बुद्ध के मानव कल्याणकारी वैज्ञानिक दृष्टिकोण का ज्ञान जन जन में पहुंचाने के लिए सतत प्रयास करते रहेंगे कार्यक्रम में यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा में उत्तीर्ण हुए मेघावी छात्र-छात्राओं को उप जिला अधिकारी के हाथों सम्मानित कराया गया व उपस्थित छोटे बच्चों को विधायक जखनिया के हाथों पठन सामग्री दी गई कार्यक्रम के कार्यक्रम संचालक समाजसेवी सुधाकर सिंह कुशवाहा ने पूरे कार्यक्रम को अपनी कुशल संचालन से सकुशल संपन्न कराएं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अनुष्का नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टर आरके मौर्य जी रहे हैं उद्घाटन तहसील जखनिया अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एडवोकेट अमलेश शर्मा व अध्यक्षता ग्राम प्रधान भुडकुड़ा मदन लाल ने किए कार्यक्रम को सफल बनाने में एडवोकेट सुनील कुशवाहा इंदु शेखर मौर्य अमित मौर्य विद्या भूषण भारती राजेश कनौजिया त्रिभुवन चौहान धर्मेंद्र चौहान आदि ने सहयोग किए आभार हिमांशु मौर्य व आशीर्वचन रामानंद कुशवाहा गुरुजी ने दिए।