कार्यक्रम के संयोजक हिमांशु मौर्य ने संवैधानिक मूल्यों पर चर्चा करते हुए संविधान की प्रस्तावना कर कार्यक्रम को शुरू करवाया तथा मूल अधिकार बच्चों के शिक्षा पर जोर तथा लड़की और लड़के में भेज जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी साथ ही स्त्री के अधिकार फैसले में भागीदारी ना मिलना जैसे अन्य मुद्दों पर प्रकाश डाला साथ ही नशा नशाखोरी पर बोलते हुए उन्होंने कहा नशा करने से किसी व्यक्ति का सामाजिक आर्थिक और पारिवारिक कलह बच्चों की शिक्षा खान पान रहन सहन पड़ोसियों से रिश्ते आदि चीजों में नुकसान होता है अतः नशा को धीरे-धरे छोड़ देना चाहिए कार्यक्रम में नागेंद्र कुमार रामायन राम किशन कुमार सुधांशु राव अनिल कुमार श्याम नारायण कुमार आयुष चंद्रा लक्ष्मीकांत भारती रामसहाय आदि महिलाएं बच्चे और बुजुर्ग मौजूद रहे