गाज़ीपुर: मृत्यु बोज बंद कर श्रद्धांजलि सभा कराये राजकुमार मौर्य जी

गाज़ीपुर: गोविंदपुर मठिया निवासी समाजसेवी राजकुमार मौर्य की माताजी मुराती देवी मौर्य का देहावसान 7 जनवरी को हो गया । जिनकी श्रद्धांजलि सभा 20 जनवरी को अंबेडकर पार्क गोविंदपुर में आयोजित की गई यह एक अनोखा कार्यक्रम रहा पीढ़ियों से चली आ रही कुप्रथा मृत्यु भोज को नकारते हुए राजकुमार मौर्य ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किए तथा अपनी माता जी के स्मृति में अंबेडकर पार्क व खेल का मैदान गोविंदपुर में 20 सोलर लाइट लगवाए अंबेडकर पार्क के समीप एक कक्ष का निर्माण करा कर बैटरी इनवर्टर की व्यवस्था भी किए ताकि पार्क में हमेशा रोशनी बनी रहे साथ ही खेल के मैदान में खेलने वाले नवयुवकों का खेल का सामान फुटबॉल गेदा बल्ला नेट बैडमिंटन आदि सामान निर्माणाधीन कक्ष में सुरक्षित रखी जा सके यह कार्यक्रम पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर कोविड-19 के निगम का पालन करते हुए श्रद्धा सुमन समर्पित किए सारनाथ से आए हुए भिक्षु संघ द्वारा पार्क में लगी तथागत भगवान बुद्ध की मूर्ति बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति व मान्यवर कांशी राम साहब की मूर्ति के समक्ष पंचशील जलाकर व राजकुमार मौर्य जी व उनके परिवारी जन बड़े भाई प्रवीण मौर्य रामाश्रय मौर्य शीला मौर्य सुमन मौर्य गीता मौर्य आदि द्वारा माता जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करवा करके परित्राण पाठ किया गया कार्यक्रम में आए भाजपा नेता रामनरेश कुशवाहा ने कहा कि मृत्यु भोज एक सामाजिक अभी श्राप डॉक्टर मुरलीधर मौर्य ने इससे गरीबों के ऊपर कर्ज का भारी बोझ बताते हुए मृत्यु भोज के खर्च को अन्य सामाजिक कार्यों में लगाने की बात कही युवा नेता सुधाकर सिंह कुशवाहा ने अपने शब्दों से इस पहल की सराहना किए वह आगे भी समाज में ऐसा हो इस पर विचार व्यक्त किए ।
प्रेरणा स्रोत सम्यक युवा मंच गाज़ीपुर संयोजक शक्यवंशी अखिलेश मौर्य कार्यक्रम में शैलेश कुमार राकेश यादव राजेश चौहान संतोष गुप्ता पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर नितेश मौर्य प्रमोद राय मुनेश्वर सागर आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम संचालक सम्यक युवा मंच के महासचिव हिमांशु मौर्य ने किया । आभार राजकुमार मौर्य जी ने व्यक्त किया