21 जून 2021 दिन सोमवार को 53 वा सोमवार को जन अधिकार पार्टी द्वारा राष्ट्रपति व राज्यपाल महोदय को ज्ञापन तहसीलदार महोदय के माध्यम से दिया गया. इस दौरान जिला अध्यक्ष अवधेश कुशवाहा ने कहा कि देश व प्रदेश के जन विरोधी नीतियों के विरोध किसान कृषि काला कानून कालाबाजारी को बढ़ावा देने वाली है ,कॉन्ट्रैक्ट खेती किसान को गुलाम बनाने वाली है . कृषि नीति किसान और उससे जुड़े सभी लोगों को गुलामी की तरफ ले जाने वाली है. नई किसान नीति को तुरंत रद्द एवं बंद किया जाना चाहिए. सरकार की नई शिक्षा नीति की आड़ में देश के पिछड़े दलित, किसान ,मजदूर को शिक्षा से वंचित करना चाहते हैं . जन अधिकार पार्टी इस नई शिक्षा नीति का पुरजोर विरोध करती है. सरकार द्वारा पिछड़े आरक्षण मेडिकल सही क्षेत्रों में कर दिया गया है, इसे तत्काल बहाल किया जाए.
इस दौरान सन्नी कुमार , संदीप कुशवाहा विनोद राम, राजू , राकेश, पाल, हरकेश अदि लोग उपस्थित रहे.
सवांददाता: राजकुमार मौर्य