गाजीपुर: मरदह थाना क्षेत्र के हैदरगंज गांव निवासी सेना के जवान सुरेन्द्र कुशवाहा(40) का राजस्थान के जोधपुर के पास शनिवार को सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। आज उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुँचा। शव पहुचते ही पूरा गांव शहीद सुरेंद्र कुशवाहा अमर रहें के नारे से गूंज उठा। निवर्तमान जिलापंचायत अध्यक्ष आशा देवी व उनके पति विजय सिंह यादव ने शहीद को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विजय सिंह यादव ने कहा कि हमें शहीद सरेंद्र कुशवाहा के शहादत पर गर्व है। जब यह शहीद सीमा पर देश की रक्षा करते है तब हम लोग अपने घरो में चैन की नींद सोते है। शहीद के परिवार के प्रति आमजन का भा दायित्व है कि उनके परिवार का सम्मान करें और उनके जीवन यापन में सहयोग करें। सपा नेता विजय सिंह यादव ने शहीद के परिजनो को एक लाख एक हजार रूपये की आर्थिक मदद दी। सहीद सुरेन्द्र कुशवाहा को श्रद्धांजलि अर्पित करने बीजेपी के पूर्व एमएलसी बृजभूषण कुशवाहा जंगीपुर विधान सभा के पूर्व प्रत्यासी रामनरेश कुशवाहा जिला मंत्री अवधेश राजभर राकेश यादव राजेश चौहान शैलेश राम जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश कुशवाहा व हजारो ग्रामीणों ने श्रधांजलि अर्पित की मालूम हो कि शनिवार को जैसलमेर (राजस्थान) से सेना के जवान कोविड-19 वैक्सिनेशन के लिए जोधपुर गए थे।वैक्सिनेशन के बाद एम्बुलेन्स से जवान जोधपुर से वापस आ रहे थे कि रास्ते मे एक वाहन को बचाने के चक्कर मे सेना की एम्बुलेंस पलट गई।जिसमें कई जवान घायल हो गए। आनन-फानन में जवानों को अस्पताल पहुचाया गया जहाँ चिकित्सकों ने सुरेंद्र कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया। 2001 में वाराणसी से सेना में भर्ती हुए सुरेंद्र की वर्तमान में तैनाती पंजाब के फिरोजपुर में बटालियन- 325 में थी। आज शव पहुंचने पर श्रद्धांजलि देने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय एसडीएम समेत प्रशासन के लोग भी मौजूद रहे।